- Advertisement -

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में रहते हुए जेडीयू से अलग चुनाव लड़ने के फैसले को लेकर उठ रहे सवालों के बीच लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमला बोला है. चिराग ने मीडिया के साथ बातचीत में यह भी दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर उन्हें पूरा भरोसा है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी की विकास योजनाओं को नीतीश कुमार ने बिहार में सही तरीके से जमीन पर नहीं उतारा, जिसकी वजह से बिहार के लोगों की उम्मीदें पूरी नहीं हो पाईं.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से लोगों को बहुत उम्मीद थी, लेकिन वे बिहार का विकास न कर सके. यही कारण रहा कि लोजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया.


चिराग पासवान ने बिहार चुनाव से पहले एनडीए में अपने सहयोगी घटक दल जेडीयू और नीतीश कुमार के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है. पीएम मोदी ने बिहार के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार चलाने की बात भी कही थी, लेकिन अफसोस की बात है कि उनकी बातों और कार्यक्रमों को अमल में नहीं लाया जा सका. पीएम मोदी की योजनाओं को सही तरीके से जमीन पर नहीं उतारा जा सका. चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन वे इन उम्मीदों को पूरा नहीं कर सके.

नीतीश कुमार के बिहार के विकास के विजन पर भी चिराग पासवान ने सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. योजनाओं से जो फायदा हो सकता था, वह उन तक पहुंच ही नहीं पा रही हैं. जमीनी स्तर पर जो काम होने चाहिए थे, वह नहीं हुए हैं. ऐसे में मेरे लिए यह सोचना लाजिमी है कि इन स्थितियों पर विचार किया जाए. मेरा सवाल है कि बिहार के मुख्यमंत्री के पास विकास के लिए क्या योजना है. लोजपा ने इन मुद्दों पर सोचकर ही बिहार चुनाव में जेडीयू के खिलाफ जाने का फैसला लिया है.

चिराग ने लोगों से की अपील, बोले- अगर जदयू को वोट देंगे तो आपके बच्चे करेंगे पलायन 1
चिराग ने लोगों से की अपील, बोले- अगर जदयू को वोट देंगे तो आपके बच्चे करेंगे पलायन 2

चिराग ने कहा है कि बिहार का ये चुनाव 12 करोड़ बिहारियों के लिए जीवन मरण का सवाल है. बिहार के पास अब खोने के लिए कुछ भी नहीं है. चिराग ने पत्र में लिखा है “जेडीयू प्रत्याशी को दिया गया एक भी वोट कल आपके बच्चे को पलायन करने को मजबूर कर देगा. लोक जनशक्ति पार्टी की राह आसान नहीं है लेकिन हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी. राह तो पिछले 3 दशकों से मेरे बिहार और बिहारियों की भी आसान नहीं रही है तो हमारी कैसे आसान होगी.”

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here