- Advertisement -

Patna: बिहार की राजधानी पटना में मीठापुर बस पड़ाव से बस पकड़ने के दौरान होने वाली असुविधा की बातें अब यादों में दर्ज रह जाएंगी। राज्‍य परिवहन विभाग की ओर से बैरिया के पास बनाए गए अंतरराज्‍यीय बस टर्मिनल से बसों का आवागमन सोमवार से ही शुरू हो जाएगा। अत्याधुनिक तकनीक से लैस बैरिया स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल से प्रथम चरण में सिर्फ जहानाबाद और गया के लिए बसें खुलेंगी। मंगलवार से ये बसें मीठापुर बस पड़ाव पर नहीं आएंगी।

जिलाधिकारी ने शनिवार को ही लिया था जायजा

जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार को बस टर्मिनल का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया। यहां यात्रियों के लिए ऑटो एवं सिटी बस की सुविधा प्रदान करने और किराया निर्धारण कर जानकारी व सुविधा प्रचारित करने का निर्देश दिया। जिला परिवहन पदाधिकारी को जानकारी संबंधी बैनर लगाने और विभिन्न वाहन संघों के साथ बैठक कर आवश्यक जानकारी प्रदान करने का निर्देश दिया।

जीरो माइल मोड़ से टर्मिनल तक जाम रोकना चुनौती

जिलाधिकारी ने डीएसपी को निर्देश दिया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जीरो माइल मोड़ तथा टर्मिनल की ओर आने वाले मार्ग में जाम की समस्या उत्पन्न न होने दें। सीसीटीवी का अधिष्ठापन, जमीन का समतलीकरण, बैरिकेडिंग, शौचालय, पेयजल, प्रकाश की व्यवस्था सहित कई अन्य कार्यों को अविलंब पूरा करने को कहा।

पटना साहिब स्टेशन और गांधी मैदान से जुड़ा बस स्टैंड

अंतरराज्यीय बस टॢमनल बैरिया पटना साहिब और गांधी मैदान से सीधे जुड़ जाएगा। गांधी मैदान से पटना साहिब रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली रूट संख्या 555 की पांच बसें आते-जाते बस स्टैंड से टच करेगी। कुल 15 बसें चलती हैं। गांधी मैदान तक आने का किराया करीब 15 रुपये लगेगा। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम सोमवार से सिटी बस का परिचालन शुरू कर देगा। बसों का समय और किराया तालिका सोमवार की सुबह तक घोषित कर दी जाएगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here