Home मनोरंजन "दुर्गा भाभी" नाटक के प्रदर्शन में स्मारिका का विमोचन, पूर्व सांसद आरके...

“दुर्गा भाभी” नाटक के प्रदर्शन में स्मारिका का विमोचन, पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने रखे अपने विचार

- Advertisement -
block id 8409 site livebihar.com - mob 300x600px_B

पटनाः दिल्ली के अक्षयवर श्रीवास्तव के निदेशन मे दर्शकों की मांग पर फिर “आजादी की दीवानी दुर्गा भाभी” नाटक का मंचन रवीन्द्र भवन में किया गया। मौका था बिहार आर्ट थिएटर के संस्थापक अनिल कुमार मुखर्जी की शताब्दी जयंती पर आयोजित नाट्योत्सव का और संस्था थी दिल्ली की XIII स्कूल ऑफ टैलेंट डेवलपमेंट। पूर्व सांसद रवीन्द्र किशोर सिन्हा,श्रीमती किरण घई, बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष अनिल सुलभ और बिहार संगीत नाटक अकादेमी के पूर्व उपाध्यक्ष कुमार अनुपम ने इस अवसर पर प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया. इसके अलावा डीजी आलोक राज ने भी नाटक का मंचन देखा।

तीसरे दिन के कार्यक्रम में भी भारत में, चीन में और जापान में त्रिनिनाद और टोबैगो के राजदूत चंद्रदत सिंह एवं भोजपुरी, हिंदी और अंग्रेजी फिल्मों की प्रोड्यूसर अनिता चंद्रदत सिंह ने भी एक बार फिर से नाटक का मंचन देखा। इस अवसर पर पूर्व सांसद आर के सिन्हा ने कहा की आजादी के लड़ाई में कई ऐसी महान हस्तियों ने बलिदान तो दिया है पर उनके बहादुरी के किस्से से हम सभी अनजान है। ऐसी ही सच्ची घटना पर आधारित है नाटक दुर्गा भाभी। मेरा हमेशा से ऐसा प्रयास है कि इस तरह के माध्यम से हम सभी को उनकी बहादुरी के बारे में बताए तभी हम उन जैसे सच्चे देशभक्त को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकेंगे।

नाटक का दृश्य

दूसरे दिन भी नाटक दुर्गा भाभी ने दर्शकों का मन मोह लिया ।अपने उत्कृष्ट संवादों और जानदार अभिनय का दर्शकों ने खूब प्रशंशा की। वीरता की गाथा को सुनाने वाले डायलॉग ने जमकर दर्शकों की तालिया बटोरी। नाटक शुरू होते ही 1942 के स्वतंत्रता आंदोलन मे होते पुलिसिया जुल्म और क्रांतिकारियों के संघर्ष की दुनिया मे ले जाती है. एक ज़ज़ की बेटी दुर्गावती का बचपन उसकी एक क्रांतिकारी से विवाह फिर शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद राजगुरु आदि क्रांतिकारियों के बीच खतरों से खेलने के दृश्य सामने आते हैं. क्रांतिकारियों को हथियार और सुरक्षा उपलब्ध कराने वाली दुर्गा भाभी के रूप मे तनु पाल कई दृश्यों मे श्रेष्ठ अभिनय करती नजर आती है।

भगत सिंह, लाला लाजपत राय के साथ सुखदेव की भूमिकाओं में शिवम सिंघल, प्रमोद सिसोदिया और केशव साधना ने अपने किरदार को बख़ूबी स्थापित किया। राजगुरु, बटुकेश्वर दत्त समेत विभिन्न क्रांतिकारियों की भूमिकाओं मे राजीव वैद, रितिका यदुवंशी, निखिल झा, कल्याणी मिश्रा, अनिरुद्ध शर्मा, जतिन शर्मा, मनु वर्मा, नेहा पाल, श्रेयस अग्निहोत्री, साक्षी देशवाल, ऋषभ सहगल, नीरज शर्मा,इमप्रीत सिंह, शौर्य केसरवानी, राहुल, आदित श्रीवास्तव समेत सभी रंगकर्मियों ने अपनी अपनी भूमिकाओं के साथ न्याय कर नाटक का सफल मंचन किया।

RELATED ARTICLES

पत्रकार कवि सम्मेलन का आयोजन, सीजन- 4 में पत्रकार कवियों ने बांधा शमा, आप भी पढ़ लीजिए

पटनाः राजधानी पटना के स्कॉलर्स एबोड स्कूल प्रांगण में बोलो जिंदगी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित पत्रकार कवि सम्मेलन सीजन - 4 में...

कभी सानिया मिर्जा के कारण जेल गए थे Khesari, आज भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्‍टार बन मना रहे जन्‍मदिन

Desk: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cine Industry) और संगीत की दुनिया के सुपरस्‍टार खेसारी लाल यादव का आज जन्‍मदिन है। खेसारी का जन्‍म...

जब निर्देशक के ‘कट’ कहने के बाद भी हिरोइन से लिपटे रहे भोजपुरी एक्टर अजय यादव, देखिए PHOTOS

Desk: भोजपुरी सिनेमा के मशहूर सिंगर एक्टर अजय यादव से जुड़ा एक वाक्या सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है. रिपोर्ट्स...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

सिविल सर्विस में चयनित होकर अपने समाज का नाम रोशन कर रहे कायस्थ युवाओं का सम्मान- आर. के. सिन्हा

नई दिल्ली, 09 जून। "सॅंगत- पॅंगत" कायस्थों का सामाजिक अभियान की ओर से 9 जून की शाम को दिल्ली के रफ़ी मार्ग...

कैसे रुके रेल हादसे और पुलों के टूटने के मामले

आर.के. सिन्हा पहले उड़ीसा में हुई दर्दनाक रेल दुर्घटना और उसके बाद बिहार में एक पुल का टूटना। इन...

पुल गिरने पर नीतीश सरकार ने की बड़ी कार्रवाई ? इंजीनियर सस्पेंड और ठेकेदार को नोटिस, भ्रष्टाचार के आका पर कार्रवाई कब होगी ?

पटनाः बिहार में गंगा नदी पर बने रहे पुल के गिरने के बाद सरकार ने कार्रवाई करने की औपचारिकता निभा ली है....

राहुल गांधी कभी पढ़ भी लेते मुस्लिम लीग का इतिहास

आर.के. सिन्हा राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को सेक्युलर पार्टी होने का प्रमाणपत्र देकर एक बार फिर साबित कर...

Recent Comments