- Advertisement -

बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद जिन मुद्दों को लेकर विपक्ष हमलावर बना हुआ है, उसमें अपराध सबसे महत्वपूर्वण मुद्दा है। महागठबंधन की तरफ से लगातार राजद मौखिक बयान और सोशल मीडिया के जरिए अपराध को लेकर सरकार पर हमला बोलती रही है। अब ताजा उदाहरण फिर देखने को मिल रहा है, जहां राजद ने एक फ्लोचार्ट बनाकर अपराध को दर्शाया है। राजद ने फ्लोचार्ट में नए साल में 1 तारीख से लेकर 4 तारीख तक के अपराधों को फ्लोचार्ट में बनाकर जनहित में जारी कर अपराध के बढ़ते ग्राफ को दर्शाया है।

राजद ने सोशल मीडिया के अपने ट्वीटर अकाउंट में कहा है कि साल बदलेंगे, लेकिन नीतीश सरकार और भाजपा कारनामें नहीं बदलेंगे। इसको लेकर राजद ने अपने ट्वीटर पर एक फ्लोचार्ट में बताया कि नए साल में 1 तारीख को कितने अपराध हुए और 4 तारीख तक कितने अपराध हुए। जनहित में जारी कर बताया कि ‘अपराध सरेआम, जनता त्राहिमाम’।

राजद ने फ्लोचार्ट में दिखाया है कि 1 जनवरी को सीतामढ़ी में एक युवती का अपहरण कर दुष्कर्म किया गया. जिसके बाद मसौढ़ी में महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया.

सीएम नीतीश ने नए साल पर जनता को दिया अपराध का तोहफा, राजद ने दिखा दिया आईना 1

फिर राजद ने फ्लोचार्ट में 3 जनवरी की घटना को दर्शाया है. जिसमें एक युवती को अगवा कर चाकू के बल पर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया.

फिर 4 जनवरी को 4 वर्षीय बच्ची के साथ 8 से 11 साल के 3 बच्चों ने गैंगरेप किया. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. दूसरी में घटना दुष्कर्म का प्रयास किये जाने से आहत किशोरी ने आत्महत्या कर ली. तीसरी घटना में पड़ोसी मे दुष्कर्म के बाद कटिहार की सात वर्षीय मासूम का गला घोंटा.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here