Home अभी-अभी उपेंद्र कुशवाहा आज नई पार्टी का करेंगे ऐलान! राज्य भर से जेडीयू...

उपेंद्र कुशवाहा आज नई पार्टी का करेंगे ऐलान! राज्य भर से जेडीयू कार्यकर्ताओं का जुटान

- Advertisement -
block id 8409 site livebihar.com - mob 300x600px_B

पटनाः जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी में आर पार की लडाई छेड़ दी है। उपेंद्र कुशवाहा ने राज्य भर के जेडीयू कार्यकर्ताओं को पटना बुलाया है. जहां दो दिनों तक जेडीयू कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगे की रणनीति फाइनल करेंगे। पटना के सिन्हा लाइब्रेरी में राज्य भर से जेडीयू कार्यकर्ता जुटे हैं। बता दें कि पिछले 5 फरवरी को ही उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू के नेताओं-कार्यकर्ताओं के नाम खुला पत्र लिखा था. उनसे कहा था कि JDU रोज ब रोज कमजोर होती जा रही है. मैंने समय समय पर नीतीश कुमार के सामने और पार्टी की बैठकों में भी ये बात रखी ताकि दिन पर दिन अपना अस्तित्व खोती जा रही पार्टी को बचाया जा सके. लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद मुख्यमंत्री की ओर से मेरी बातों की न सिर्फ अनदेखी की जा रही है बल्कि उसकी व्याख्या भी गलत तरीके से की जा रही है. कुशवाहा ने लिखा था कि राजद की ओर से “एक खास डील” की चर्चा के साथ साथ जद (यू) का राजद में विलय की खबरों से पार्टी के नेता हैरान है. ऐसे में 19-20 फरवरी को पटना में साथ बैठ कर आगे की रणनीति तैयार करें.

जानकार सूत्रों के मुताबिक दो दिनों की बैठक के बाद उपेंद्र कुशवाहा बडा फैसला ले सकते हैं. वे जान चुके हैं कि जेडीयू में अब उनकी कोई जगह नहीं है. ऐसे में विद्रोह की एकमात्र रास्ता बचता है. लेकिन फिलहाल वे जेडीयू छोड़े बगैर बागी तेवर दिखाते रहेंगे. कुशवाहा इंतजार कर रहे हैं कि नीतीश कुमार उन्हें खुद पार्टी से निकाल दें. लेकिन नीतीश भी समझ रहे हैं कि कुशवाहा को पार्टी से निकालने का मतलब होगा कि उन्हें शहीद बना देना.

वैसे कुशवाहा की बैठक से एक प्रस्ताव पारित होना तय है. बिहार और खास कर लव-कुश को तेजस्वी यादव का नेतृत्व मंजूर नहीं. कुशवाहा खुल कर कह रहे हैं कि तेजस्वी यादव उसी जंगलराज को लौटायेंगे जिसे खत्म करने के लिए कभी समता पार्टी औऱ बाद में जेडीयू का गठन हुआ था. ऐसे में जेडीयू के कार्यकर्ता किसी सूरत में तेजस्वी का नेतृत्व स्वीकार नहीं करेंगे. कुशवाहा अपने बयानों में ये बात कहते रहे हैं, बैठक में ये बकायदा प्रस्ताव पारित किया जायेगा.

उधर जेडीयू ने बैठक में शामिल होने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है. पार्टी ने हर जिले में ये मैसेज भिजवाया है कि जो कोई भी उपेंद्र कुशवाहा की बैठक में आयेगा उसे पार्टी से निकाल दिया जायेगा. वैसे नीतीश या ललन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ कार्रवाई की बात अब तक नहीं कही है. लेकिन जेडीयू के राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने शनिवार को कहा कि सही समय पर उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

RELATED ARTICLES

नामांकन के आखिरी दिन एनडीए नेताओं ने दिखाई एकजुटता, बिहार की सभी सीटों पर जीत का किया बड़ा दावा

पटनाः लोकसभा चुनाव के पहले चरण में नामांकन के आखिरी दिन एनडीए प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है। अंतिम दिन एनडीए के...

बिहार में प्रचार के लिए BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, PM मोदी के साथ कई बड़े नाम शामिल, आश्विनी चौबे भी...

पटना डेस्कः लोकसभा 2024 के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है और सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट चुकी है। इसी...

JDU ने अपने उम्मीदवारों का नाम किया ऐलान, लवली आनंद और ललन सिंह को मिला टिकट, जानिए किसका कटा नाम

पटनाः लोकसभा चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड ने अपने 16 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। इस...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

नामांकन के आखिरी दिन एनडीए नेताओं ने दिखाई एकजुटता, बिहार की सभी सीटों पर जीत का किया बड़ा दावा

पटनाः लोकसभा चुनाव के पहले चरण में नामांकन के आखिरी दिन एनडीए प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है। अंतिम दिन एनडीए के...

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) छात्र संघ चुनाव में वामपंथी छात्र संगठनों को सफलता मिलने पर विशेष लेख

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) छात्र संघ चुनाव में वामपंथी छात्र संगठनों को सफलता मिलने के बाद जिस तरह से कुछ कथित बुद्धिजीवी कहे...

बिहार में प्रचार के लिए BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, PM मोदी के साथ कई बड़े नाम शामिल, आश्विनी चौबे भी...

पटना डेस्कः लोकसभा 2024 के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है और सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट चुकी है। इसी...

लालू यादव की कमी को तेजप्रताप ने की पूरी, पिता के अंदाज में मनाई होली, बिहारवासियों को दी बधाई

पटनाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहले पटना में कुर्ता फाड़ होली खेला करते थे, लेकिन पिछले दो तीन साल से वो...

Recent Comments