- Advertisement -

 बिहार में दो सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होने हैं। कुशेश्वरस्थान और तारापुर में होने वाले उपचुनाव को लेकर एनडीए के नेताओं ने भी कमर कस ली है। पटना में सोमवार को एनडीए के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। जिसमें बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा, मंत्री नीतिन नवीन, रश्मि वर्मा और जेडीयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधान पार्षद रणवीर नंदन भी शामिल हुए


बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि तारापुर और कुशेश्वर स्थान के एनडीए प्रत्याशियों की जीत के लिए हर संभव प्रयास किये जाएं। पटना स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने कहा कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में कायस्थ समाज की संख्या अधिक है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में दस हजार के करीब वोटर हैं

आरके सिन्हा ने कहा कि एनडीए के कायस्थ नेता और तारापुर, कुशेश्वरस्थान के कायस्थ मतदाताओं से हमारी अपील है कि वे एकजुट होकर एनडीए प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाएं और पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को और मजबूत करें।

आपको बता दें कि कुशेश्वर और तारापुर सीट पर जेडीयू का कब्जा रहा है. लिहाजा दोनों सीटों पर जेडीयू के ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हुई है. कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से विधायक रहे दिवंगत शशिभूषण हजारी के बेटे अमन हजारी को जदयू उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, तारापुर विधानसभा सीट मेवालाल चौधरी के निधन के बाद खाली हुई थी. इस सीट राजीव कुमार सिंह तारापुर से जेडीयू के उम्मीदवार बनाये गए हैं.

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक कुशेश्‍वरस्‍थान और तारापुर पर होने वाले मतदान का परिणाम 2 नवंबर को आएगा. 30 को वोटिंग के बाद 2 नवंबर को रिजल्ट आएगा और 5 नवंबर से पहले उपचुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here