Home शिक्षा मुजफ्फरपुर: कम्प्यूटरों की गड़बड़ी से नहीं हो सकी आइबीपीएस क्लर्क की परीक्षा,...

मुजफ्फरपुर: कम्प्यूटरों की गड़बड़ी से नहीं हो सकी आइबीपीएस क्लर्क की परीक्षा, परीक्षार्थियों का फूटा गुस्सा

- Advertisement -
block id 8409 site livebihar.com - mob 300x600px_B

लाइव बिहार: शहर के एक सेंटर पर कम्प्यूटरों में आई गड़बड़ी के कारण सैकड़ों की संख्या में परीक्षार्थी बैंक की ऑनलाइन परीक्षा नहीं दे सके। परीक्षा से वंचित होने के कारण उनका गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने एनएच-28 जाम कर दिया है। वहीं केंद्र पर हंगामा कर रहे हैं। वे परीक्षा की वैकल्पिक व्यवस्था कराने की मांग कर रहे हैं। यहां सीतामढ़ी, शिवहर, बेगूसराय, वैशाली, समस्तीपुर, खगड़िया आदि जिलों से परीक्षार्थी शुक्रवार की रात में ही पहुंच गए थे।

मालूम हो कि शनिवार को आइबीपीएस की क्लर्क संवर्ग की ऑनलाइन परीक्षा सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की स्थित एसआरएम केंद्र पर आयोजित थी। सुबह साढ़े आठ बजे रिपोर्टिंग टाइम थी। सैकड़ों की संख्या में परीक्षार्थी केंद्र पर पहुंच गए। यहां छह शिफ्टों में परीक्षा होनी थी। पहली शिफ्ट की परीक्षा के दौरान ही लॉगइन करने के बाद कम्प्यूटर में गड़बड़ी आ गई। परीक्षार्थियों ने दोबारा प्रयास किया तो सर्वर पूरी तरह ठप हो गया। इसके बाद सभी परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित हो गए। दूसरे शिफ्ट के परीक्षार्थी भी तब तक केंद्र पर पहुंच गए। कम्प्यूटर व सर्वर की गड़बड़ी की सूचना मिलने के बाद उनका भी गुस्सा फूट पड़ा। वे किसी तरह परीक्षा देने की मांग पर अड़े रहे। केंद्र संचालक की ओर से बार-बार धैर्य बनाए रखने की घोषणा कराई गई।

परीक्षार्थी मानने को तैयार नहीं थे। वे आइबीपीएस से लिखित आश्वासन दिए जाने की मांग कर रहे थे। ताकि, दूसरे दिन वे परीक्षा दे सकें। मगर, इस बारे में अब तक निदान नहीं निकल सका। इस कारण परीक्षार्थी लगातार हंगामा कर रहे। उन्होंने एनएच-28 को जाम कर दिया। कई बार केंद्र का गेट व ताला तोड़कर अंदर जाने का प्रयास किया। परीक्षार्थियों ने केंद्र के गार्ड पर दुर्व्यवहार का आरोप भी लगाया। हंगामे के बीच केंद्र के अंदर पहली शिफ्ट के परीक्षार्थी फंसे हैं। केंद्र संचालक से इस बारे में बात नहीं हो सकी है।

RELATED ARTICLES

शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट, BPSC TRE का OMR शीट जारी, जानें अपना आंसर शीट

पटनाः बिहार में जारी शिक्षक बहाली की प्रक्रिया के तहत परीक्षा आयोजित की गई। इसके बाद अब इस परीक्षा के परिणाम को...

PU के उद्घाटन समारोह में CM का फिसला पांव, स्टेज पर गिरे नीतीश कुमार, फिर तो माहौल…

पटनाः शिक्षक दिवस के मौके पर पटना यूनिवर्सिटी के व्हीलर सीनेट हॉल में शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया था। साथ ही...

के के पाठक के तरफ से टीचरों की छुट्टी रद्द करने पर बोले CM नीतीश-विभाग कर रहा अच्छा काम, किसी को कोई शिकायत तो...

पटनाः शिक्षा विभाग के अपर सचिव के.के. पाठक के सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कहां कोई विवाद हो रहा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट, BPSC TRE का OMR शीट जारी, जानें अपना आंसर शीट

पटनाः बिहार में जारी शिक्षक बहाली की प्रक्रिया के तहत परीक्षा आयोजित की गई। इसके बाद अब इस परीक्षा के परिणाम को...

मनोज झा को मिला तेजस्वी यादव का साथ, पटना आते ही आनंद मोहन और चेतन पर खूब बरस पड़े, बोले-पार्टी में बात होनी चाहिए

पटनाः राजद सांसद मनोज झा के बयान पर आक्रामक हुए विधायक चेतन आनंद को तेजस्वी यादव ने सख्त नसीहत दे दी है....

क्यों बापू पसंद करते थे विद्यार्थियों से मिलना

आर.के.सिन्हा महात्मा गांधी को विद्यार्थियों से मिलना-जुलना और उनसे बातें करना पसंद था। वे स्कूलों, कॉलेजों और विश्व विद्लायों में...

कनाडा जाना बंद करें बच्चे, होश आ जाएगी ट्रूडो को

आर.के. सिन्हा  कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जिस बेशर्मी से अपने देश के खालिस्तानी आंदोलनकारियों को समर्थन देना...

Recent Comments