- Advertisement -

Desk: बिहार सरकार ने राज्य में बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया. ऐसे में कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन से कोई सबसे ज्यादा ग्रस्त है तो वह है हर दिन कमा कर खाने वाले लोग. आलम ये है कि उन बेचारों को दो वक्त का खाना भी नसीब नहीं हो रहा और उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में उनकी इस परेशानी को देखते हुए पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज, पटना विश्वविद्यालय के छात्र नेता चंद्र भास्कर, छात्र नेता विक्की यादव, रणविजय चौहान,आनंद सिंह ,शिवा चौहान आदि लोगों ने मिलकर पटना की सड़को पर करीब एक हजार लोगों को भोजन कराया.

तो वहीं बातचीत के दोरान उन्होंने कहा कि लॉकडाउन लग जाने की वजह से रोज कमाने-खाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए हम सब ने आज से पटना की सड़कों पर 1000 पैकेट आहार एवं पानी की बोतलों का वितरण किया हम लोगों ने यह निर्णय किया है कि जब तक लॉकडाउन चलेगा तब तक हम लोग आहार पैकेट की संख्या में वृद्धि करते हुए जितना जरूरत होगा, लोगों की सेवा करते रहेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि आहार वितरण के लिए सामग्री भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी जी ने कराया।

साथ ही उन्होंने कहा कि आज दूसरे दिन भी हमने आहार वितरण का कार्य जारी रहा. आज हम लोगों ने करीब एक हजार आहार पैकेट एवं पानी की बोतलों का वितरण किया. वितरण की शुरुआत सगुना मोर से हुई, जो कि पूरे बेली रोड आईजीआईएमएस हॉस्पिटल, बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड ,इनकम टैक्स गोलंबर ,वीरचंद पटेल पथ गार्डिनर हॉस्पिटल, गांधी मैदान होते हुए पटना जंक्शन पर समाप्त हुआ. ऐसे में वितरण का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो लोग रोज कमाने खाने वाले हैं, जिनकी रोजी-रोटी लॉक डाउन की वजह से बंद है एवं वैसे लोग जो कोरोना वरीज के साथ पटना आए हैं एवं उन्हें खाने-पीने की दिक्कत है उन्हें भोजन उपलब्ध कराना है. यह वितरण लॉकडाउन की पूरी अवधि तक चलाया जाएगा. इस वितरण में पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज ,पटना विश्वविद्यालय के छात्र नेता एवं अधिवक्ता चंद्र भास्कर ,छात्र नेता विक्की यादव ,रणविजय चौहान , आनंद सिंह ,शिवा कुमार ,रामाकांत कुमार उपस्थित रहे.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here