- Advertisement -

पटना: बिहार में करोना की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ने लगी है। राजधानी पटना के लोग अब कोरोना महामारी के बीच राहत की सांस ले रहे हैं। ऐसे में अब तक पटना के लोगों से दूर रहे सांसद रविशंकर प्रसाद आज यानी शुक्रवार को पटना पहुंचे। रविशंकर प्रसाद आज शाम 8:00 बजे दिल्ली से पटना पहुंचे और 29 मई को वे पटना के कोविड अस्पतालों में तैयारियों का जायजा लेंगे।

बिहार में कोरोना महामारी जब पीक पर थी तब पटना में हर दिन हजारों की संख्या में मरीज मिल रहे थे। उस वक्त स्थानीय लोग अपने सांसद रविशंकर प्रसाद को तलाश रहे थे। पटना साहिब से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद उस दौर में चंद घंटों के लिए पटना आए भी लेकिन यहां अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से वर्चुअल मीटिंग कर वापस लौट गए थे। अब रविशंकर प्रसाद 2 दिनों के दौरे पर पटना पहुंच रहे हैं। रविशंकर प्रसाद 30 मई तक पटना में रहेंगे।

पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद महामारी के बीच अपनी जनता के साथ मौजूद नहीं थे। उस दौर में चौतरफा आलोचना के बाद उन्होंने अपने स्तर से लोगों तक मदद पहुंचाने की शुरुआत की। उनकी तरफ से ऑक्सीजन, कंसंट्रेटर से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर तक अलग-अलग संस्थाओं के जरिए मुहैया कराया गया। हालांकि इस दौरान पटना साहिब की जनता उनसे नाराज नजर आई।

आपको बता दें कि पटना साहिब लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सबसे बड़े स्लम बस्ती कमला नेहरू नगर में रहने वाले गरीब लोग पटना साहिब के सांसद और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से काफी नाराज दिख रहे हैं। लोगों कहना है कि नेताजी वोट के समय तो लोगों के सामने हाथ जोड़ते हैं। झाड़ू तक लगा देते हैं, लेकिन विपदा की घड़ी में अभी तक सांसद की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है। कमला नेहरू स्लम बस्ती में रहने वाले लोग झुग्गी झोपड़ी में रहकर अपना जीवन यापन करते हैं। रोज कमाते हैं और रोज खाते हैं। बिहार में पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। इसके बाद से इनका रोजी-रोटी छिन गया है और ये दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं। इस विपदा की घड़ी में सभी अपने नेता को याद कर रहे हैं।

ऐसे में अब इंतजार इस बात का है कि आज उनके आने के बाद वे पटना के किन कोविड-19 अस्पतालों का जायजा लेते हैं और उनकी तरफ से क्या दिशा निर्देश दिया जाता है। रविशंकर प्रसाद पटना में जलजमाव को लेकर भी अधिकारियों के साथ बैठक करने वाले हैं। पटना डीएम, पटना के नगर निगम कमिश्नर और स्थानीय विधायकों के साथ वे जलजमाव पर एक समीक्षा बैठक भी करेंगे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here