Home राजनीति विपक्षी एकता की मीटिंग से पहले फीट हुए RJD सुप्रीमो लालू यादव,...

विपक्षी एकता की मीटिंग से पहले फीट हुए RJD सुप्रीमो लालू यादव, BJP को हराने के लिए खुद तैयार कर रहे प्लान

- Advertisement -
block id 8409 site livebihar.com - mob 300x600px_B

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 12 जून को विपक्षी एकता की बैठक होनी है। इस बैठक को लेकर राजधानी पटना में सभी तरह की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। इसी कड़ी में अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी अपने पुराने रंग में नजर आ रहे हैं। इस विपक्षी एकता से पहले लालू काफी फिट नजर आ रहे हैं। लालू अपनी बिमारी के बाद पहली बार बिना किसी सहारे के सडकों पर चलते हुए नजर आए और करीब 1 घंटे तक लालू एक सौफे पर बैठे नजर आए। 

दरअसल, बिहार की सबसे बड़ी पार्टी राजद के सुप्रीमों इन दिनों राजधानी पटना में मौजूद हैं। वो फिलहाल राबड़ी आवास पर रह रह हैं और स्वास्थ्य लाभ उठा रहे हैं। लालू के बिहार आए करीब दो महीना हो गया है। हालांकि, बीच में लालू दिल्ली गए थे और अब वापस आ चुके हैं। इस बार वापस आने के बाद लालू पहले से काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। लालू खुद से सडकों पर निकल रहे हैं और करीबी नेताओं के घर भी पहुंच रहे हैं। इन सबके बीच सबसे बड़ी बात है कि लालू यादव विपक्षी एकता की बैठक से पहले अब खुलकर मीडिया के सामने आने लगे हैं और सवालों का जवाब भी देने लगे हैं। ऐसे में उनके इस बैठक से पहले खुलकर एक्टिव होना काफी अहम माना जा रहा है। 

लालू यादव राबड़ी आवास से कुछ दूर गाड़ी से जाने के बाद वे पैदल शिवानंद तिवारी के आवास पहुंचे। लालू यादव शिवानंद तिवारी की पत्नी के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। लालू यहां 12 जून को विपक्षी पार्टियों की होने वाली बैठक से पहले राजद सुप्रीमो ने यह मैसेज दिया कि वे अब पहले से काफी स्वस्थ हैं। ऐसे में देश के तमाम विपक्षी दलों के नेताओं का लालू का क्या सेंदश जाएगा साथ ही क्या इनलोगों की लालू से मुलकात होगी।  यह ही अहम् माना जा रहा है। 

आपको बताते चलें कि, किडनी ट्रांसप्लांट से पहले लालू प्रसाद की सेहत काफी खराब हो गई थी। जब वे पटना में राबड़ी देवी आवास में कमरे की सीढ़ी चढ़ते हुए गिरे थे। तब स्थिति काफी नाजुक हो गई थी। उन्हें पटना के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। बाद में उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था। स्थिति में सुधार हुआ तो उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर ले जाया गया। सिंगापुर में 5 दिसंबर 2022 को उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया। उनकी बेटी रोहिणी आचार्या ने उन्हें अपनी एक किडनी डोनेट किया। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू प्रसाद की सेहत में काफी सुधार है।

RELATED ARTICLES

मनोज झा को मिला तेजस्वी यादव का साथ, पटना आते ही आनंद मोहन और चेतन पर खूब बरस पड़े, बोले-पार्टी में बात होनी चाहिए

पटनाः राजद सांसद मनोज झा के बयान पर आक्रामक हुए विधायक चेतन आनंद को तेजस्वी यादव ने सख्त नसीहत दे दी है....

विधानसभा चुनाव को लेकर ECI का बड़ा फैसला, बिहार के 20 IAS को बनाया आब्जर्वर, जानें कौन राज्य ?

पटनाः भारतीय निर्वाचन आयोग ने देश के अंदर नवंबर के महीने में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा...

RJD MLC सुनिल सिंह का CM नीतीश-अशोक चौधरी पर तंज ! इशारों ही इशारों में उड़ाया मजाक, जानें

पटनाः राजद परिवार के बेहत करीबी माने जाने वाले एमएलसी सुनील सिंह इन दिनों अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर काफी...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट, BPSC TRE का OMR शीट जारी, जानें अपना आंसर शीट

पटनाः बिहार में जारी शिक्षक बहाली की प्रक्रिया के तहत परीक्षा आयोजित की गई। इसके बाद अब इस परीक्षा के परिणाम को...

मनोज झा को मिला तेजस्वी यादव का साथ, पटना आते ही आनंद मोहन और चेतन पर खूब बरस पड़े, बोले-पार्टी में बात होनी चाहिए

पटनाः राजद सांसद मनोज झा के बयान पर आक्रामक हुए विधायक चेतन आनंद को तेजस्वी यादव ने सख्त नसीहत दे दी है....

क्यों बापू पसंद करते थे विद्यार्थियों से मिलना

आर.के.सिन्हा महात्मा गांधी को विद्यार्थियों से मिलना-जुलना और उनसे बातें करना पसंद था। वे स्कूलों, कॉलेजों और विश्व विद्लायों में...

कनाडा जाना बंद करें बच्चे, होश आ जाएगी ट्रूडो को

आर.के. सिन्हा  कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जिस बेशर्मी से अपने देश के खालिस्तानी आंदोलनकारियों को समर्थन देना...

Recent Comments