समस्तीपुर, संवाददाता
समस्तीपुर में एक स्कूल के प्रिंसिपल पर चौथी क्लास की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। बहादुरपुर के मिडिल स्कूल के प्रिंसिपल पवन पासवान पर आरोप है कि उसने अपने दफ्तर में छात्रा को गोद में बैठाकर पूरे शरीर में बैड टच किया। प्रिंसिपल की इस हरकत का सीसीटीवी भी सामने आया है।
वहीं, परिजनों को जब इसकी भनक पड़ी तो बहादुरपुर और आसपास के लोगों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद स्कूल के अन्य शिक्षक वहां से फरार हो गए। कुछ लोगों ने प्रिंसिपल रूम में घुसकर उनके साथ मारपीट की। इसके बाद छात्रा को बाहर निकाल कर प्रिंसिपल को उसी रूम में बंद कर दिया।
जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में नगर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस सुरक्षा घेरे में प्रिंसिपल को हिरासत में थाना ले जाया गया।
परिजनों का आरोप है, ‘स्कूल की छुट्टी होने के बावजूद प्रिंसिपल छात्रा को अपने दफ्तर में बैठाए हुए था। वो छात्रा को गोद में बिठाकर उसके गाल और पूरे शरीर पर बैड टच कर रहा था।’
वहीं, स्कूल के पास रहने वाली महिला कंचन देवी ने बताया, ‘ऐसे प्रिंसिपल को फांसी मिलनी चाहिए। मासूम बच्ची के साथ इस छेड़खानी के लिए आरोपी को कड़ी सजा देकर बच्ची को न्याय देना चाहिए।’ नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर शिव कुमार यादव ने कहा, ‘हेड मास्टर पर छेड़खानी का आरोप लगा है। हेड मास्टर को हिरासत में ले लिया गया है। अगर पीड़ित की ओर से आवेदन प्राप्त होता है तो इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।’ जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने कहा, ‘घटना की जानकारी प्राप्त हुई है। इस मामले में कमेटी बनाकर जांच कराएंगे। जांच रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।’
प्रिंसिपल ने छात्रा को गोद में बैठाकर किया बैड टच गुस्साए लोगों ने दफ्तर में बनाया बंधक, कहा- हेडमास्टर को फांसी मिले
