किशनगंज, संवाददाता
किशनगंज के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। निर्वाचन आयोग की समीक्षा में मतदान केंद्र संख्या 68 से 75 के कार्यों में गड़बड़ी पाई गई। इसको लेकर बीएलओ सुपरवाइजर घनश्याम पर वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है।
7 जुलाई को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पता चला कि संबंधित मतदान केंद्रों में अब तक केवल 844 एन्यूमरेशन फॉर्म ही बीएलओ ऐप पर अपलोड किए गए हैं। वहीं, फॉर्म प्राप्त करने का कार्य भी संतोषजनक नहीं पाया गया।
घनश्याम, जो लेखपाल और आईटी सहायक के रूप में भी कार्यरत हैं, उन्हें बीएलओ सुपरवाइजर के रूप में कई केंद्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन उन्होंने अपने अधीनस्थ बीएलओ का समुचित पर्यवेक्षण नहीं किया, जिससे निर्वाचन कार्य प्रभावित हो रहा था।
विभाग ने मंगलवार रात को पत्र जारी कर घनश्याम का 27 जून से 7 जुलाई तक का वेतन रोकने का आदेश दिया है। यह आदेश कोचाधामन के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को भी भेजा गया है ताकि कार्रवाई सुनिश्चित किया जा सके।
निर्वाचन से जुड़े अधिकारी का कहना है कि मतदाता सूची अद्यतन का कार्य बेहद संवेदनशील है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगे भी अगर इसी तरह की शिकायतें मिलती हैं तो कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही पर 11 दिन का वेतन रोका
