सासाराम(रोहतास), संवाददाता
रोहतास के काराकाट थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव में दो पक्षों के बीच हुई झड़प के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। इस मामले पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बिक्रमगंज एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि सिकरिया गांव से विवाद और मारपीट की सूचना मिली।
इस पर काराकाट, नासरीगंज और कच्छावा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। काराकाट सीओ ने 18 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपियों पर सरकारी काम में बाधा डालने और कानून व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप है।
गिरफ्तार लोगों में सादाब हुसैन, तसलीम अंसारी, इफ्तिखार अंसारी, खुर्शीद आलम और जुलेखा खातून शामिल हैं। इसके अलावा नाहौना के सैयद, भड़कुड़िया दरिहट के तसलीम अंसारी और छपरा गांव अकोढ़ी गोला के सलामत अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया है।
सिकरिया गांव के ढुनमुन सिंह के दो बेटे संतोष सिंह और जवाहिर सिंह, जवाहिर की पत्नी आशा देवी और उनका बेटा उदय सिंह भी गिरफ्तार किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान काराकाट के बीडीओ और सीओ भी मौके पर मौजूद रहे।
दो पक्षों में मारपीट के बाद 12 गिरफ्तार, 18 पर प्राथमिकी दर्ज
