14 साल की नाबालिग से 4 महीने तक रेप, आरोपी फरार

By Team Live Bihar 90 Views
2 Min Read

पूर्णिया: पूर्णिया में 14 साल की नाबालिग के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोपी 50 साल का अधेड़ है। पड़ोस के रहने वाले गुलाम हैदर पर किशोरी को डरा धमका कर 4 महीने तक रेप का आरोप है। जानकारी के अनुसार लड़की के प्रेग्नेंट होने पर आरोपी उस पर अबॉर्शन का दबाव बना रहा था। प्रथिमिकी दर्ज होने पर आरोपी गांव छोड़कर भाग गया है।

किशोरी की मां ने अबॉर्शन का विरोध किया। आरोपी ने उन्हें और उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी। घर से भगा भी दिया। इस मामले को लेकर लड़की के भाई ने अधेड़ के खिलाफ बायसी थाना में FIR दर्ज कराया है। वहीं, आरोपी को जैसे ही इस बात की भनक लगी। वो गांव छोड़कर फरार हो गया है।

पीड़िता की मां ने बताया कि आज से 4 महीने पहले पड़ोस में रहने वाले गुलाम हैदर नाम ने बहला फुसला कर नाबालिग बेटी को अपने घर बुलाया था। डरा धमका कर उसके साथ रेप किया। बच्ची दर्द से चीखती रही और अधेड़ पड़ोसी उसके साथ रेप करता रहा। डरा कर वो 4 महीने तक बेटी के साथ रेप कर रहा था। किशोरी के प्रेग्नेंट होने पर आरोपी उस पर अबॉर्शन का दबाव बनाता रहा। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।

पीड़िता के भाई मदद मांगने बायसी थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ पुलिस में अपनी शिकायत की। घटना के बारे में बायसी थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि लड़की का बयान दर्ज करते हुए आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया है। लड़की को मेडिकल के लिए गुरुवार देर शाम जीएमसीएच पूर्णिया लाया गया। आरोपी को अरेस्ट करने के लिए पुलिस छापेमारी जारी है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

Share This Article