16 अक्टूबर को दूसरे चरण की कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर निकलेंगे तेजस्वी जिले के राजद कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात

By Team Live Bihar 94 Views
2 Min Read

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के दूसरे चरण की कार्यकर्ता संवाद यात्रा के लिए दुर्गा पूजा के बाद निकलेंगे। तेजस्वी यादव 16 अक्टूबर से संवाद यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे। तेजस्वी बांका से इसकी शुरुआत करेंगे। दूसरे चरण में तेजस्वी यादव, बांका, जमुई, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, गया नवादा और नालंदा में प्रवास करेंगे। तेजस्वी यादव इस दौरान इन सभी जिलों के राजद कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।

बता दें कि अपने पहले चरण की यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं से बातचीत कर पार्टी से जुड़ी परेशानियों का हल निकालने की कोशिश की। राजद के मतदाताओं से लेकर पार्टी कहां पीछे रह जा रही इन सभी सवालों का जवाब लेने के लिए तेजस्वी खुद जमीनी तौर पर कोशिश कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि तेजस्वी यादव पहले चरण की यात्रा को समाप्त कर विदेश यात्रा पर निकल गए थे। वहीं बीते दिन वो विदेश से वापस आने के बाद पटना पहुंचे हैं। इस बीच तेजस्वी 7 अक्टूबर को राजद प्रमुख लालू यादव, तेज प्रताप यादव और मीसा भारती के साथ राउज ऐवन्यू कोर्ट भी पहुंचे थे। जहां से कोर्ट ने सभी आरोपियों को बेल दे दी। जिसके बाद बीती रात तेजस्वी पटना लौटे हैं।

पार्टी की ओर से दूसरे चरण की यात्रा के लिए तैयारी शुरु कर दी गई है। करीब 7 जिलों में तेजस्वी यादव कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। तेजस्वी यादव के दूसरे चरण की यात्रा में प्रथम चरण की यात्रा से बदलाव किया गया है। दूसरे चरण में हर जिले में मात्र एक दिन प्रवास करेंगे। जबकि पहले चरण की यात्रा में हर जिले में दो दिन रुकते थे और कार्यकर्ताओं से बातचीत करते थे।

Share This Article