समस्तीपुर, संवाददाता
समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के शेरपुर शिव मंदिर के पास वार्ड 12 में होली के दौरान हिंसा भड़क गई। होली की टोली में शामिल होने से मना करने पर एक पक्ष के युवकों ने अपने समर्थकों के साथ आकर जमकर मारपीट और फायरिंग की। इस घटना में एक युवक को गोली लगी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना में घायल युवकों की पहचान विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के शेरपुर निवासी शशिकांत राय के 22 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार के रूप में हुई, जिसे कमर में गोली लगी है। इसके अलावा, दो अन्य घायल राजू कुमार और साकेत कुमार हैं। सभी घायलों का इलाज विद्यापति नगर के अस्पताल में चल रहा है।
घायल सत्यम कुमार के अनुसार, ‘हम लोग शेरपुर शिव मंदिर परिसर में होली खेल रहे थे। गांव के कुछ अन्य युवक भी टोली में शामिल होना चाहते थे, लेकिन हमने उन्हें शामिल होने से मना कर दिया। इसके बाद वे 20 की संख्या में वापस लौटे और मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान गांव के अविनाश कुमार ने फायरिंग की और छावन कुमार ने मुझे कमर में गोली मार दी।’
घटना की सूचना मिलते ही विद्यापति नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। थाना अध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है और फायरिंग की घटना की पुष्टि हुई है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।
होली की टोली में शामिल नहीं करने पर 20 लोगों ने किया हमला, एक को लगी गोली मार पीट और फायरिंग में 2 अन्य घायल
