जमुई में निकाली गई 23 किमी लंबी तिरंगा यात्रा

By Team Live Bihar 60 Views
1 Min Read

जमुई, संवाददाता
‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत मंगलवार को जमुई में नेचर विलेज की ओर से 23 किमी लंबी भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसका उद्देश्य देश के गौरवशाली इतिहास को याद करना और राष्ट्र निर्माण का संकल्प लेना था। यात्रा में 500 से अधिक बाइक और सैकड़ों लोग शामिल हुए।
यह यात्रा जमुई से शुरू होकर बोधवन तालाब, थाना चौक, महसोरी चौक, अतिथि पैलेस, कचहरी चौक होते हुए लक्ष्मीपुर मटिया तक पहुंची। पूरे रास्ते भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से माहौल गूंजता रहा।
कार्यक्रम के दौरान कुछ समय के लिए नेचर विलेज के संस्थापक और जमुई पुलिस के बीच परमिशन को लेकर हल्की नोकझोंक भी हुई। रूट चार्ट और डीजे बजाने पर चर्चा हुई, जिसमें पुलिस ने डीजे पर रोक लगाने की हिदायत दी।
नेचर विलेज के संस्थापक व अंचलाधिकारी निर्भय प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम ने लोगों को राष्ट्रीय ध्वज के महत्व और सम्मान की प्रेरणा दी। आयोजकों ने कहा कि तिरंगे से जुड़ाव केवल औपचारिक न होकर व्यक्तिगत और भावनात्मक होना चाहिए।
इस यात्रा ने लोगों में देशभक्ति का जोश जगाया और सामूहिक रूप से देश को प्रगति की राह पर ले जाने का संदेश दिया।

Share This Article