10 साल से फरार 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

2 Min Read

बांका, संवाददाता
बांका पुलिस को जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल नवल पंजियार को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार फुल्ली डूमर थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव का रहने वाला है और वह पिछले 10 वर्षों से फरार चल रहा था। उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। फुल्ली डूमर और अमरपुर थाने में नवल के खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट और पुलिस पर हमले के 10 मामले दर्ज हैं।
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर एसडीपीओ विपिन बिहारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। नवल लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। 16 मई की शाम को गुप्त सूचना मिली कि वह शंभूगंज थाना क्षेत्र के कुर्था गांव में अपने मामा ससुराल में छिपा है। टीम ने तत्काल कार्रवाई कर उसे पकड़ लिया।
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नगरडीह गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव था। इसी विवाद में 2015 और 2017 में कई हत्याएं हुईं, जिनमें नवल की संलिप्तता थी।गिरफ्तारी टीम में तकनीकी शाखा प्रभारी राकेश कुमार, बांका थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, फुल्ली डूमर थाना अध्यक्ष बबलू कुमार, एसआई विकास कुमार, तकनीकी शाखा से प्रशांत कुमार, विजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, संजय कुमार और नूर आलम शामिल थे।

Share This Article