मॉर्निंग वॉक पर महिलाओं को लूटने वाले 3 बदमाश धराए

1 Min Read

मुजफ्फरपुर, संवाददाता
मुजफ्फरपुर पुलिस ने मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाली महिलाओं को लूटने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। टाउन एसडीपीओ सीमा देवी ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी मिठनपुरा थाना क्षेत्र की एक गाछी में किसी अपराध की साजिश रच रहे थे। छापेमारी के दौरान 4 में से 3 अपराधियों को पकड़ा गया, जबकि एक फरार हो गया।
पूछताछ में अपराधियों ने 10 अप्रैल को मिठनपुरा के बावन बीघा में एक बुजुर्ग महिला से की गई चेन स्नेचिंग की वारदात कबूल की। इस घटना में महिला घायल भी हुई थी।
गिरफ्तार अपराधियों में अहियापुर के शेखपुर ढाब निवासी अभिषेक कुमार, हथौड़ी के बादल कुमार और मीनापुर के नंदना गांव निवासी दिव्य प्रकाश शामिल हैं। इनके पास से एक पिस्टल, दो कारतूस, तीन मोबाइल और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह सुबह के समय सुनसान इलाकों में अकेली महिलाओं को निशाना बनाता था। तीनों अपराधियों ने कई अन्य वारदातों में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

Share This Article