समस्तीपुर कोर्ट परिसर से पेशी के दौरान पांच कैदी फरार हो गए, जिसमें से एक कैदी को वहीं पर पकड़ लिया गया। जबकि चार (4) कुख्यात कैदी फरार होने में कामयाब रहे। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी सिर्फ देखते रहे गए। मालूम हो कि फरार कैदियों में नगर थाना क्षेत्र में बीते वर्ष हुए बहुचर्चित अनिल ज्वेलर्स लूटकांड का आरोपी राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर भी शामिल है।
दूसरी तरफ फरार कैदियों में सरायरंजन थाने मे आधा दर्जन लूटकांड समेत अन्य मामलों में आरोपी शामिल है। खबर के मुताबिक पुलिस कैदियों को कोर्ट में पेशी के लिए लेकर पहुंची थी। तभी कोर्ट कैंपस परिसर स्थित कोर्ट हाजत के गेट खोलने के दौरान सिपाही से हाथ छुड़ाकर कुल पांच कैदी भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने एक कैदी नागेंद्र कुमार को मौके पर ही दबोच लिया।
वह बाकी चार कैदी भागने में सफल रहे। अन्य तीन कैदियों की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र में लूटकांड समेत आधा दर्जन मामलों में आरोपी कैदी अरविंद सहनी, मनीष कुमार और मंजीत कुमार के रूप में की गई है। इस बड़ी घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
सदर डीएसपी संजय पांडेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं। सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है और फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। वहीं यह सवाल भी उठने लगे हैं कि कोर्ट परिसर जैसी सुरक्षित जगह से कैदी कैसे फरार हो गए।
ये भी पढ़ें…दरभंगा में बदमाशों का कहर, सुबह-सुबह शिक्षक को गोलियों से भून दिया, इलाके में दहशत..