मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में मैठी टोल प्लाजा के पास लग्जरी कार से 42 करोड़ की कोकीन जब्त गई है। कोकीन की खेप सिलीगुड़ी से दिल्ली ले जाई जा रही थी। डीआरआई को सूचना मिली कि खेप थाईलैंड से भूटान के रास्ते सिलीगुड़ी लाई गई थी। वहां से कार में एक टॉली बैग के ऊपरी और निचले हिस्से में 4.2 किलो कोकीन को छिपाकर रखा गया। तस्कर को मुजफ्फरपुर से होकर गोरखपुर के रास्ते दिल्ली खेप पहुंचानी थी। दरभंगा फोरलेन पर मैथी टोल प्लाजा के पास डीआरआई ने कार्रवाई की।
डीआरआई ने गुरुवार शाम तक तस्कर शेख शाहीन को विशेष एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया। वहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बिहार में पहली बार एक साथ 42 करोड़ की कोकीन जब्त हुई। शेख शाहीन के पास नेवी से सेवानिवृत होने का पहचान पत्र मिला है। जिसकी तहकीकात डीआरआई की टीम कर रही है डीआरआइ ने मैठी टोल प्लाजा के पास घेराबंदी की। इस बीच दरभंगा की ओर से लग्जरी कार आती दिखी। कार में बैठे व्यक्ति से पूछताछ की गई। कार वाले ने कहा दिल्ली जा रहे हैं। एक ट्रॉली बैग है। इसमें कुछ कपड़े हैं। व्यक्ति को हिरासत में लेकर माड़ीपुर स्थित डीआरआई कार्यालय लाया गया।
यहां पर जब ट्रॉली बैग की बारिकी से तलाशी ली गई तो बैग के ऊपरी व निचले हिस्से में पतली परत करके कोकीन को छिपाकर रखा था। डीआरआई के अधिकारियों ने पूछताछ की तो मादक पदार्थ जैसा होने की बात से इनकार करता रहा, लेकिन जब उसके ट्रॉली बैग से कोकीन बरामद कर लिया गया तब उसने तस्करी के बारे में जानकारी दी।
उसके मोबाइल की डीआरआई जांच कर रही है। डीआरआई सूत्रों की माने तो लखनऊ डीआरआई जोनल कार्यालय के अंतर्गत आने वाले बिहार, झारखंड, यूपी की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।