दारोगा की सरकारी पिस्टल चोरी करने वाले 5 गिरफ्तार एसआईटी हुई थी गठित, 35 गोलियां, लैपटॉप और जेवरात भी ले गए थे

1 Min Read

भागलपुर, संवाददाता
भागलपुर में औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र में पिछले महीने 2 मार्च को दारोगा कन्हैया कुमार के किराए के घर से सरकारी पिस्टल 35 गोली, लैपटॉप, ज्वेलरी और नकदी की चोरी हुई थी। मामले में एसएसपी के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया था।
टीम ने तकनीकी अनुसंधान और मानवीय सूत्रों के आधार पर 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों में पृथ्वी कुमार, क्रांति शर्मा, राजेश कुमार, दीपक पासवान और कैलाश कुमार सोनी शामिल हैं। इनके पास से चोरी की पिस्टल, लैपटॉप, मोबाइल, सोने का आभूषण, चांदी का सिक्का और नगद 1200 रुपए बरामद किए गए।
एसपी हृदयकांत ने बताया कि औद्योगिक थाना में पदस्थापित दारोगा कन्हैया कुमार के किराए के मकान से चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया।
गठित एसआईटी टीम ने छापेमारी करते हुए 5 चोर को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी के सामान रिकवर कर लिए गए है। पुलिस गिरफ्तार चोरों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।

Share This Article