कटरा में बागमती और लखनदेई पर बनेगा 5 किमी लंबा ब्रिज
- Advertisement -

मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार को नेपाल से जोड़ने वाले एनएच-527सी पर जिले के कटरा प्रखंड में बागमती व लखनदेई नदी के ऊपर पांच किमी लंबे मेगा ब्रिज के बनने का रास्ता साफ हो गया है। वर्ष 2027 तक इसका निर्माण पूरा होगा। एनएचएआई दरभंगा के पीडी ललित कुमार ने जिला भू-अर्जन अधिकारी को इसके लिए चयनित एजेंसी द्वारा निर्माण सामग्री के गिराने की तैयारी शुरू करने की जानकारी दी है। उन्होंने जिला भू-अर्जन अधिकारी से पुल निर्माण के लिए भू-अर्जन किए जाने वाले पांचों गांवों के भू-धारियों के संबंध में पूरी जानकारी मांगी है। ताकि एजेंसी को पुल के निर्माण कार्य के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।

मझौली-चौरौत एनएच 527 सी के कटरा प्रखंड मुख्यालय से सटे बागमती व लखनदेई नदी के संगम स्थल पर 1017 करोड़ की लागत से 5 किमी लंबे मेगा ब्रिज का निर्माण होना है। इस पुल के लिए कटरा अंचल के पांच मौजा में कटरा, धनौर, बसघट्टा उर्फ बरैठा उदयनगर, खंगुराडीह उर्फ लखमीपुर एवं राम खंगुरा के 558 भू-धारियों से जमीन अर्जित की गई है। एलाइनमेंट में गड़बड़ी के कारण इस पुल का निर्माण रुका हुआ था। अब बागमती पर मेगा ब्रिज के अलावा करीब 58 किमी एनएच का निर्माण कार्य पूरा हो जाने से मार्च 2027 तक इस सड़क के चालू हो जाने की उम्मीद है।

जिले के मझौली से नेपाल की सीमा पर स्थित चोरौत को जोड़ने वाला 65 किमी लंबा एनएच 527 सी एक साथ चार जिलों के नौ प्रखंडों को जोड़ता है। इसके साथ ही ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के एनएच 57 व एनएच 227 को भी आपस में जोड़ता है।

यह एनएच मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां प्रखंड क्षेत्र के मझौली के एनएच 57 से निकलकर मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां, गायघाट व कटरा के साथ दरभंगा जिले के जाले, सीतामढ़ी जिले के नानपुर, पुपरी व मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड के एकारी, सुजातपुर, पिरोखर होते हुए फिर से सीतामढ़ी जिले के चोरौत प्रखंड में भिट्ठामोड़ सड़क एनएच 227 में चन्द्रसैना गांव के समीप चोरौत तक पहुंचती है। इस पुल के निर्माण से कटरा प्रखंड की 14 पंचायत के लोगों का बाढ़ के दौरान भी प्रखंड व जिला मुख्यालय से संपर्क बना रहेगा। इसके साथ ही बागमती नदी पर चचरी पुल व पीपा पुल से छुटकारा भी मिलेगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here