जमुई, संवाददाता
जमुई में झाझा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह निवासी दवा व्यवसायी देवाशीष कुमार को सोमवार की शाम दूध लेने जाते समय 5 नकाबपोश बदमाशों ने अगवा कर लिया। बदमाशों ने हथियार के बल पर अपहरण किया और हथियार के बट से मारपीट की।
देवाशीष को बेहोश होने पर वाहन से मुंगेर जिले के गंगटा जंगल ले जाया गया। अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। सूत्रों के अनुसार, परिवार ने 5 लाख रुपए की फिरौती देने के बाद बदमाशों ने देवाशीष को घायल अवस्था में जंगल में छोड़ दिया।
मंगलवार सुबह देवाशीष घर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी झाझा थाने की पुलिस को दी। पुलिस ने घायल देवाशीष को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल झाझा में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारी जल्द ही पूरे मामले की जानकारी देंगे।
दवा व्यवसायी को 5 नकाबपोश बदमाशों ने किया अगवा
