- Advertisement -

मुंगेर: श्रावणी मेला में कावरियों के साथ उनके कांवर भी आकर्षक का केंद्र बन जाते हैं। रविवार को पटना सिटी मारूफगंज से विशाल शिवधारी संघ के सैकड़ों कांवरियों का 54 फीट का कांवर मुंगेर के कच्ची कांवरिया पथ में आकर्षक का केंद्र बना रहा। इसे देखने के लिए आम लोगों की भीड़ कांवरिया पथ में लग गई।
बता दें कि पटना जिला अंतर्गत मारुफगंज के विशाल शिवधारी संघ के 500 कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज से गंगाजल भरकर 54 फीट लंबे कांवर लेकर बाबाधाम के लिए रवाना हुआ। उक्त कांवर को देखकर लोग अचंभित हो गए।

गोगाचक में विश्राम कर रहे कांवरियों ने बताया कि उक्त कांवर को तैयार करने में लगभग 25 दिन का समय लगा है। कांवर पर देवघर में बने शिव पार्वती की मंदिर की आकृति सहित मां काली की प्रतिमा, मां दुर्गा की प्रतिमा, गणेश प्रतिमा, शिव-पार्वती की प्रतिमा और शिवलिंग भी बना हुआ है। कांवर में 6 घड़ा लगा हुआ है, जिसमें 50 लीटर जल भरा हुआ है जो काफी मनमोहक है।

संघ के अध्यक्ष विनोद बाबा ने बताया कि 25 सालों से प्रत्येक साल कांवर लेकर सभी लोग बाबा बैजनाथ धाम जाते हैं और 54 घंटों में बाबा को जल अर्पित करते हैं। वह बताते हैं कि उन्हें कांवर लेकर जाने का स्वप्न आया और कांवर धरती से सटा जा रहा है। उसी साल से हमने कांवर संघ बनाया और 54 फीट के कांवर में जल भरकर प्रत्येक साल बाबा धाम जाने लगे।

कांवरिया संघ के सदस्य डब्लू कुमार,शंकर कुमार, मोहित माल्या,अंकित सोनी ने बताया कि जितने फीट का कांवर है, उतने ही घंटों में हम लोग दूरी तय कर बाबा धाम पहुंचते है और जलाभिषेक करते है।

उन लोगों ने बताया कि चार सालों तक हम लोग 54 फिट कांवर को लेकर डाक बम जाते रहे। लेकिन, एक बार विनोद बाबा के मुंह से खून आने लगा, तब से हम लोग आराम करते बाबा धाम जाने लगे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here