किशनगंज: सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की महत्त्वाकांक्षी यूडीआईडी परियोजना के तहत किशनगंज में दिव्यांगों का कार्ड बनाये जाने के सिलसिले में सदर अस्पताल में विशेष शिविर का आयोजन किया गया । डीएम तुषार सिंगला के दिशा-निर्देश पर सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं।
अधिक से अधिक दिव्यांगों के कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंडों में ऑनलाइन प्रक्रिया करवा रहे है। इसी क्रम में सदर अस्पताल किशनगंज में दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर दिव्यांग व्यक्तियों को प्रमाण पत्र प्रदान करने और उन्हें सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का फायदा दिलाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। दिव्यांगता जांच शिविर में 42 दिव्यांगों की जांच कर प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया ।
दिव्यांगता मेडिकल बोर्ड के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ राहुल कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में दिव्यांगता जांच शिविर आयोजित हुई। इसमें 63 दिव्यांगों की जांच की गई। 42 को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया है। 37 दिव्यांग का शारीरिक परीक्षण और 6 दिव्यांग का नेत्र परीक्षण कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया में हैं। साथ ही 9 ऐसे दिव्यांग, जिनके कान मुंह में परेशानी थी। उनको डॉक्टर सचिन प्रसाद, ई एनटी, माता गुजरी मेडिकल कॉलेज असेसमेंट के लिए रेफर किया गया है।