सड़क किनारे मिला 7 किलो का आईडी बम, नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम

By Team Live Bihar 126 Views
2 Min Read

मुंगेर, संवाददाता
मुंगेर में एसटीएफ और सीआरपीएफ की टीम ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र में राजासराय और कंदनी गांव के बीच एक बम मिला। यह बम नवनिर्मित मोरंग सड़क के किनारे लगाया गया था। जिसे एसटीएफ ने 7 किलो वजनी आईडी पाइप बम को बरामद किया। यह बम 15 इंच लंबा और 3 इंच चौड़ा था।
संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को सड़क पर नीले रंग का संदिग्ध तार दिखा। मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद बम और तार को जब्त किया गया। सीआरपीएफ की बीडीडीएस टीम ने इसे सुरक्षित स्थान पर नष्ट कर दिया। बता दें कि इससे पहले 2005 में भीमबांध जंगल में इसी तरह के बम से 5 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे।
इनमें तत्कालीन एसपी केसी सूरेंद्र बाबू भी शामिल थे। इस घटना के बाद भीमबांध में पुलिस कैंप स्थापित किया गया। हाल ही में पैसरा गांव से नक्सली कैला कोड़ा को गिरफ्तार किया गया था। माना जा रहा है कि इसी गिरफ्तारी से नाराज होकर नक्सलियों ने यह बम लगाया था।
एसपी सैयद इमरान मसूद ने घटना की पुष्टि की है। मुंगेर रेंज के डीआईजी का कहना है कि जिले से नक्सलियों का सफाया हो चुका है। लेकिन इस घटना से स्पष्ट है कि नक्सली अभी भी सक्रिय हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article