- Advertisement -

पटना डेस्कः बिहार में सड़कों की जाल बिछाई जा रही है और लोग सरपट गाड़ियों को दौड़ा रहे है, लेकिन सूबे में सड़क हादसों के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में एक ताजा मामला सीतामढ़ी से निकल कर सामने आया है। जहां सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सीतामढ़ी के अंदर सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत की वजह से पूरे परिवार में कोहराम का माहौल बना हुआ है। सैकड़ों की संख्या में लोग उनके घर पहुंच सांत्वना दे रहे है। यह घटना रीगा स्टेशन चौक निवासी जवाहर ठाकुर और गजाधर ठाकुर के परिवार से 8 से 9 लोग लड़की देखने के लिए प्रयागराज गए थे।

यह  घटना शनिवार देर रात की बतायी जा रही है जब गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के प्रसाद तिराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार में सवार 7 लोगों की जहां मौत हो गयी वहीं 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। यह भीषण सड़क हादसा उत्तर प्रदेश के जौनपुर में  हुआ है।

उधर, देर रात को बीच सड़क पर मौत का तांडव मच गया। प्रशासन की टीम सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची। वहीं ट्रक चालक और खलासी इस हादसे के बाद मौके पर से फरार हो गए। मृतकों में दो महिलाएं भी बतायी जा रही हैं। शवों को जब्त करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here