72 IAS अफसरों को बनाया गया चुनाव पर्यवेक्षक, देखिए पूरी लिस्ट

By Team Live Bihar 29 Views
3 Min Read

बिहार चुनाव को लेकर 72 आईएस अधिकारी चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. उत्तर प्रदेश कैडर के 72 IAS अधिकारियों को बिहार विधानसभा चुनाव का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. ये अफसर उत्तर प्रदेश में विभिन्न पदों पर तैनात हैं और जल्द ही बिहार आ सकते हैं. इन्हें अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है. इनके अलावा अन्य राज्यों के आईएएस-आईपीएस अफसरों को भी विस चुनाव में पर्यवेक्षक बनाया गया है. इस खबर में नीचे इन सभी IAS अधिकारियों की लिस्ट दी गई है.

बिहार चुनाव में पर्यवेक्षक बनाए गए ये अधिकारी 1996 से लेकर 2014 बैच के IAS अफसर हैं. चुनाव के दौरान विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव संबंधी प्रक्रिया पर इनकी पूरी नजर रहेगी और ये सीधे चुनाव आयोग को अपनी रिपोर्ट भेजेंगे.

चुनाव आयोग की ओर से भेजी गई लिस्ट में आईएएस मसूम अली सरवर, नरेंद्र प्रसाद पांडेय, ओम प्रकाश राय, प्रदीप कुमार, प्रमोद कुमार उपाध्याय, प्रशांत शर्मा, प्रवीण मिश्रा, राधेश्याम, राधेश्याम मिश्रा, राहुल सिंह, राजकमल यादव, राजाराम, राजीव शर्मा, राजेंद्र सिंह द्वितीय, राजेश कुमार द्वितीय, राजेश प्रकाश, राकेश कुमार प्रथम, राम नारायण सिंह यादव, रणविजय यादव, रंजन कुमार, रवि कुमार एनजी, ऋषिरेंद्र कुमार, सैमुअल पाल एन, संजीव रंजन, शमीम अहमद खान, शेषनाथ, शिव प्रसाद आई, श्याम सुंदर शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सुरेंद्र राम, सूर्यमणि लालचंद, उदयभानु त्रिपाठी, उमेश प्रताप सिंह, वेदपति मिश्रा, विजय कुमार सिंह, जंग बहादुर यादव और जय शंकर दुबे का नाम शामिल है.

इनके अलावा आईएएस जुहेर बिन सगीर, संजय कुमार खत्री, समीर वर्मा, अनिल गर्ग, पंधारी यादव, मयूर महेश्वरी, हरिओम, विजय किरण आनंद, साहब सिंह, योगेश कुमार, शिव सहाय अवस्थी, अब्दुल समद, फैसल आफताब, श्रीष चंद्र वर्मा, भवानी सिंह खंगारौत, मत्थू कुमार स्वामी बी, रमाशंकर मौर्या, अच्छे लाल सिंह यादव, अखिलेश कुमार मिश्रा, आलोक सिंह, अमित कुमार सिंह, आनंद कुमार सिंह द्वितीय, अनिल कुमार मिश्रा, ए दिनेश कुमार, अनुराग पटेल, अरुण प्रकाश, अशोक चंद्रा, बाल कृष्ण त्रिपाठी, भगेलूराम शास्त्री, चंद्रभूषण, चंद्रशेखर, दीप चंद्रा, दिव्य प्रकाश गिरी, जी श्रीनिवास लू, जगदीश प्रसाद, जितेंद्र प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार, कृष्ण कुमार गुप्ता, कुणाल सिल्कू, मंगला प्रसाद सिंह, मनोज कुमार का भी नाम शामिल है. जानकारी के अनुसार, कई पर्यवेक्षक शुक्रवार को बिहार पहुंच रहे हैं. इनमें से अधिकांश उन क्षेत्रों में जाएंगे, जहां प्रथम चरण में मतदान है.

Share This Article