हरनौत में विषाक्त अंडा खाने से 80 बच्चे हुए बीमार बीस छात्र की हालत हुई गंभीर, कल्याण बिगहा रेफरल अस्पताल में भर्ती

2 Min Read

हरनौत(नालंदा), संवाददाता
हरनौत प्रखंड क्षेत्र के श्रीचंदपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में विषाक्त अंडा खाने से अस्सी बच्चे बीमार हो गए जिसमें बीस की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी स्कूली बच्चों को कल्याण बिगहा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड स्तरीय वरीय पदाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।
श्रीचंद पुर गांव निवासी ने बताया कि शुक्रवार को स्कूली बच्चों को मीनू के मुताबिक खाना में अंडा दिया गया था। अंडा खाने के कुछ ही देर बाद एक बच्चा बीमार हो गया। स्कूली छात्र ने पेट में दर्द एवं चक्कर आने की शिकायत की। बाद में धीरे-धीरे सभी बच्चे बीमार होते गए। स्कूली शिक्षकों के द्वारा इसकी सूचना प्रखंड स्तरीय वरीय पदाधिकारी को दी गई। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी स्कूली छात्रों को कल्याण बिगहा रेफरल अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा सभी की जांच की गई एवं गंभीर रूप से बीमार बच्चों को सलाइन एवं जरूरी इलाज किया गया। जबकि अन्य बच्चों को स्थिति बेहतर देखते हुए घर वापस भेज दिया गया। एमडीएम प्रभारी शम्भु प्रसाद ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय श्री चंद्रपुर में कुल 159 बच्चे नामांकित है, जबकि शुक्रवार को 98 बच्चे उपस्थित थे। बड़ी संख्या में बच्चों को एक साथ बीमार होने से स्थित अफरा तफरी बन गई।
अचानक कल्याण बिहार रेफर अस्पताल में काफी संख्या में स्कूली छात्रों को एकाएक पहुंचने से अफरा तफरी का माहौल हो गया। हालांकि अस्पताल में कार्यरत सभी चिकित्सकों ने इलाज करना शुरू कर दिया। डॉ राकेश रंजन ने बताया कि अस्सी बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें बीस बच्चों की हालत गंभीर थी, उनका विशेष इलाज किया जा रहा है।

Share This Article