मोतिहारी, संवाददाता
मोतिहारी में खैरा की लकड़ी की तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 85 क्विंटल प्रतिबंधित लकड़ी बरामद किया है। यह कार्रवाई कोटवा थाना क्षेत्र में हुई।
मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात को भारी मात्रा में प्रतिबंधित लकड़ी की अवैध तस्करी की गुप्त सूचना मिली। इसके बाद एसपी के निर्देश पर सदर डीएसपी जितेश पांडे के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने कोटवा थाना क्षेत्र के बिरती टोला स्थित बांसवाड़ा में छापेमारी की। यहां से लगभग 85 क्विंटल खैरा की लकड़ी बरामद हुई। पुलिस ने बरामद लकड़ी को वन विभाग को सौंप दिया है।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि खैरा की लकड़ी प्रतिबंधित है। इतनी बड़ी मात्रा में इसका भंडारण तस्करी की ओर इशारा करता है। पुलिस तस्कर गिरोह के सभी सदस्यों की पहचान कर रही है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
एसपी ने जिले वासियों से पौधारोपण की अपील की है। उन्होंने कहा कि पेड़ों के रहने पर ही जीवन संभव है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने इस कार्रवाई को वन्य संपदा संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है।
मोतिहारी में 85 क्विंटल प्रतिबंधित लकड़ी जब्त पुलिस की छापेमारी में तस्करी का भंडाफोड़
