बिहारः चंद्रिका राय बोले- तेजप्रताप व ऐश्वर्या का मामला अब जनता की अदालत में पहुंचेगा

By sumit rawat 210 Views
2 Min Read
Aishwarya Rai-Tej Pratap Yadav

पटना, बिहार।

बिहार विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद के बड़े लाल यानी तेजप्रताप यादव को चुनौती देने के लिए उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय तैयार हैं. ऐश्वर्या राय को अब महज इशारा मिलने का इंतजार है. तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय ने कहा कि तेज प्रताप और ऐश्वर्या का मुकदमा अब जनता की अदालत में होगा.

चंद्रिका राय ने कहा कि तेज प्रताप महुआ सीट से चुनाव लड़ें या हसनपुर सीट से, ऐश्वर्या टक्कर देने के लिए दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों से तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अगर तेजप्रताप यादव महुआ का मैदान छोड़कर हसनपुर से चुनाव लड़ने जाते हैं तो वहां से भी ऐश्वर्या चुनाव लड़ सकती हैं. इसको लेकर वह तैयार हैं.

इससे पहले भी चंद्रिका राय ने अपनी बेटी ऐश्वर्य के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा था कि वह चुनाव लड़ सकती है. अगर तेजप्रताप यादव के खिलाफ महुआ या हसनपुर से ऐश्वर्या चुनाव लड़ती हैं तो बिहार विधानसभा चुनाव में यह सीट काफी चर्चित होगी.

इस सीट पर सबकी नजर रहेगी कि आखिर पति और पत्नी में जीत किसकी होती है. चुनावी प्रचार के दौरान भी दोनों एक दूसरे के खिलाफ जमकर पलटवार करेंगे.

बता दें कि पहले से ही लालू प्रसाद के परिवार और चंद्रिका राय के परिवार के बीच रिश्ते काफी खराब हो चुके हैं. तेजप्रताप और ऐश्वर्या का तलाक का मामला फिलहाल सिविल कोर्ट में है.

इस बीच ऐश्वर्या ने अपनी सास व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर मारपीट का आरोप लगाया था. उसके बाद वह राबड़ी देवी का आवास छोड़कर अपने पिता के घर आकर रह रही हैं. इसके बाद से दोनों परिवारों के रिश्ते लगातार बिगड़ते चले गए.

चंद्रिका राय भी अपने समधी लालू प्रसाद का साथ छोड़कर नीतीश कुमार के साथ आ गए हैं. अब वह अपने समधी लालू प्रसाद, समधन राबड़ी देवी, दामाद तेजप्रताप और तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर पलटवार कर रहे हैं.

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन

Share This Article