शिक्षकों की बहाली को लेकर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई, 9 नवंबर को आएगा फैसला

By Team Live Bihar 157 Views
1 Min Read

राज्य के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की बहाली को लेकर पटना हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है. शिक्षकों की बहाली मामले पर सुनवाई पूरी करने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखा है. 9 नवंबर को हाईकोर्ट ने फैसला आने की बात कही है.

जस्टिस अनिल कुमार उपाध्याय की पीठ ने हरे राम कुमार और अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुनाने की तिथि आगामी 9 नवंबर को निर्धारित किया है. उक्त याचिकाओं में राज्य सरकार के उस निर्णय को चुनौती दी गई थी, जिसमें डीएलएड उम्मीदवारों को बहाली में प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया था.

कोर्ट ने सभी संबंधित पक्षों को अपने- अपने दलीलों को लिखित रूप में कोर्ट के समक्ष रखने का निर्देश दिया है. याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता आशीष गिरी और राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता आशुतोष रंजन पांडेय ने कोर्ट के समक्ष पक्षों को रखा.

Share This Article