बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बड़ा दावा, बिहार में कहीं से भी जीत सकता हूं चुनाव, 14 सीट से है ऑफर

By Team Live Bihar 75 Views
2 Min Read

बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि वह बिहार के किसी भी जगह से निर्दलीय चुनाव अपने दम पर जीत सकते हैं. यही नहीं गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि उनको विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए 14 जगहों उनको ऑफर मिला है.

गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि वह फिलहाल राजनीति में आने के बारे में नहीं सोचे. राजनीति में आने के लिए आत्ममंथन करेंगे. जिसके बाद वह चुनाव लड़ने के बारे में सोचेंगे. उसके बाद वह ऐलान करेंगे. गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि किसी अधिकारी को वीआरएस देकर चुनाव लड़ना कोई गुनाह है.

पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मेरे वीआरएस को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस से जोड़ने की जरूत नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि मैंने जो किया, वो सही किया. जब मेरे उपर नैतिक दबाव आया तो मैंने हंगामा शुरू किया. इसके बाद मेरे आईपीएस अधिकारी को मुंबई पुलिस ने छोड़ा.

पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मुझे बिहार की जनता बहुत प्यार करती है. मैं कहीं भी चुनाव लड़ना चाहता हूं तो जा सकता हूं और जीत सकता हूं. चुनाव से मेरे वीआरएस को जोड़ना गलत है. अगला गृह मंत्री बनने के सवाल पर गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि भविष्य कौन जानता है. मेरे परिवार अनपढ़ था. मैं पहला आदमी हूं, जो चार पीढ़ियों के बाद स्कूल गया.

पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मेरे खिलाफ हर रोज अफवाह उड़ाया जा रहा है, मुझे विवादित बनाया जा रहा है. मेरे खिलाफ विपक्ष, चुनाव आयोग से शिकायत करता और अगर चुनाव आयोग मुझे हटा देता तो मेरी कितनी बेइज्जती होती. 34 साल तक बेदाग रहा, लेकिन इस तरह का माहौल बना दिया गया कि निर्वाचन आयोग को मुझे हटाना पड़े.

Share This Article