मधेपुरा: दो युवकों की अपराधियों ने की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

By Team Live Bihar 178 Views
1 Min Read

लाइव बिहार: इस वक्त की बड़ी खबर मधेपुरा से आ रही है. यहां पर अपराधियों ने दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी है. यह घटना बिहारीगंज के शेखपुरा इलाके की है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक से कही से आ रहे थे. इस दौरान ही रास्ते में रोक अपराधियों ने एक पुलिया के पास दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया. जब ग्रामीणों ने दोनों शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी.

घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. लेकिन इस डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है. हत्याकांड के कारण पुलिस पर भी सवाल उठ रहा है. वह भी ऐसे समय में हत्या हुई है जब बिहार में विधानसभा चुनाव का घोषणा हो गई है. स्थानीय लोग कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस पर ही सवाल उठा रहे हैं.

Share This Article