BJP दफ्तर में भारी बवाल, मंत्री विजय सिन्हा के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा, लखीसराय से उम्मीदवार बदलने की मांग

By Team Live Bihar 31 Views
2 Min Read

विधानसभा चुनाव की घोषणा के बावजूद किसी भी राजनीतिक दल ने अब तक अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है. भारतीय जनता पार्टी अब तक सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे पर भी कोई फैसला नहीं ले पाई है. लेकिन मौजूदा जनप्रतिनिधियों को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच नाराजगी बढ़ी हुई है. भारतीय जनता पार्टी कोटे से नीतीश सरकार में मंत्री और लखीसराय से विधायक विजय सिन्हा के खिलाफ स्थानीय कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है.

लखीसराय से सैकड़ों की संख्या में प्रदेश से बीजेपी कार्यालय पहुंचे पार्टी कार्यकर्ताओं ने लखीसराय से उम्मीदवार बदलने की मांग की है. इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि मंत्री विजय सिन्हा ने पार्टी और संगठन के लिए मजबूती से काम नहीं किया और ना ही क्षेत्र के विकास पर फोकस किया है. ऐसे में अब पार्टी को वहां उम्मीदवार देना चाहिए.

लखीसराय से आए कार्यकर्ताओं ने इस बार वहां से कुमारी बबीता को चुनावी मैदान में उतारने की बाद की. कार्यकर्ताओं ने मंत्री विजय सिन्हा पर आरोप लगाया कि वो बीजेपी कार्यकर्ताओं का अपमान करते हैं. इसके साथ ही वो अपने परिवार को आगे बढ़ाने में लगे रहते हैं. यही नहीं कार्यकर्ताओं का यह भी आरोप है कि विजय सिन्हा इलाके में नहीं रहते और लोगों से मिलते जुलते भी नहीं हैं.

आपको बता दें कि पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव के बाद से ही मंत्री विजय सिन्हा का उनके क्षेत्र में विरोध हो रहा है. मंत्री जी को लेकर पार्टी के ही कार्यकर्ताओं के बीच नाराजगी है. उनके खिलाफ मोर्चा खोलने के कारण पिछले दिनों जिले के कई नेताओं पर नेतृत्व में कार्यवाही भी की गई थी. लेकिन अब मंत्री विजय सिन्हा के खिलाफ नाराजगी प्रदेश कार्यालय तक पहुंच चुकी है.

Share This Article