बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में कई सीटें है जो इस बार हॉट सीट की श्रेणी में होंगी. लेकिन औरंगाबाद जिला और काराकाट लोकसभा के अंतर्गत आने वाला नबीनगर विधानसभा सीट फ़िलहाल सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है, कारण है नबीनगर के पूर्व विधायक विजय सिंह उर्फ़ डब्लू सिंह। नबीनगर सीट पर पिछले 10 साल से jdu के बीरेंद्र कुमार सिंह विधायक है. लेकिन उस सीट पर सबसे ज्यादा चर्चा महागठबंधन से राजद के टिकट के सबसे भावी दावेदार विजय सिंह उर्फ़ डब्लू सिंह और उनकी पत्नी दिव्या सिंह की है.
नबीनगर सीट की करें तो यहां राजद के भावि प्रत्याशी विजय कुमार सिंह लगातार लोगों के बीच जमसंपर्क अभियान चला रहे हैं. विजय कुमार सिंह के इस काम में उनका साथ उनकी धर्मपत्नी दिव्या सिंह भी दे रही हैं. वो भी लगातार नबीनगर सीट के लोगों के बीच जा रही हैं, बड़ों से लेकर बच्चों तक से मिल रही हैं और उनके कुशल क्षेम के बारे में जानने का प्रयास कर रही हैं.
इसी जनसंपर्क अभियान के तहत आज वो नबीनगर के रेगनिया, बिसाई और सनौरा में पहुंची थी. इस दौरान उनका स्वागत गांव के लोगों ने बड़े जोर शोर से किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह आपका अधिकार है कि आपके पास जो नेता आएं आप उनसे सवाल करें. जिस तरीके से वोट देना आपका अधिकार है उसी तरह से सवाल करना भी आपका अधिकार है.
दिव्या सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं नबीनगर के कई जगहों पर गांवो में गई हूं. मुझे यह देखकर काफी दुख हुआ कि यहां कि हालात सही नहीं है. नल, नाल, स्कूल और सड़क की भारी जरूरतें लोगों को हैं. दिव्या सिंह ने पुनपुन नदी का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे ज्यादा नहीं पता लेकिन इतना जानती हूं कि नदी पर पुल की जरूरत है. डब्लू जी के काल में ही दो पुल बने थे उसके बाद एक भी पुल नहीं बना. उन्होंने कहा कि पीछले दस सालों में क्या काम हुआ है, यह गांव में घूमने से पता चल रहा है. मुझे यह देख के काफी दुख हो रहा है.
आपको बताते चले कि श्रीमती दिव्या सिंह, नबीनगर की जनता के सुख-दुःख, कुशल-क्षेम और वहां हो रही गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर रही हैं. इस दौरान वह नबीनगर की वर्तमान स्थिति और समस्याओं से भी अवगत हो रही हैं. आपको बताते चले कि दिव्या सिंह जी ने नबीनगर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों और अपनी रणनीति को लेकर विभिन्न पंचायतों में जनता से विचार विमर्श किया. इस दौरान उन्हें अथाह स्नेह, सम्मान और बुजुर्गों के शुभाशीष भी मिला.