लाइव बिहार : बिहार चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका हैं, लेकिन बिहार की राजनीतिक पार्टियों के बीच अभी तक सीट बंटवारे को लेकर किसी भी तरह की सहमती नहीं बनी है. ऐसे में बिहार के राजनीतिक गलियारों में उथल- पुथल जारी है. बात बिहार नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस की करें तो इस गटबंधन के दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर अभीतक कोई सहमती नहीं बनी है.
इसके पीछे सिर्फ एक कारण है और वो है लोक जनशक्ति पार्टी का अड़ियल रवैया. लाजपा प्रमुख चिराग पासवान जहां नीतीश कुमार और जदयू से नाराज चल रहे हैं वहीं वो बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर सीट बंटवारे के लिए बीजेपी और लोजपा के बीच हुई पूरानी बातचीत को ही बेस मानना चाहते हैं. यहीं कारण है एनडीए में सीटों का पेंच अभी भी ठीक से कसा नहीं सका है.
वहीं अब सीट बंटवारे को लेकर यह खबर आ रही है एनडीए की बड़ी पार्टी बीजेपी ने लोजपा को अब एक नया ऑफर दिया है. बीजेपी की ओर से यह जो नया ऑफर आया है इसके अनुसार बिहार विधानसभा चुनावों लड़ने के लिए लोजपा को 27 सीट दिए जाएंगे. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार बीजेपी और जदयू में सीटों को लेकर सहमति बनी हुई है. खबर यह भी है कि दोनों 30 सितंबर को सीटों का ऐलान संयुक्त रुप से प्रेस कांफ्रेंस के जरिए कर सकते हैं.
यानी 29 सितंबर वो तारीख है जिस दिन एनडीए को अंतिम फैसला लेना है. उम्मीद जताई जा रही है कि चिराग पासवान एनडीए में ही रह सकते हैं. लोजपा की तरफ से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने तार्किक समझौते के तहत सीटों पर उम्मीदवार उतारने की बात कही थी. चिराग ने पार्टी के नेताओं से कहा था कि वे 143 सीटों पर बीजेपी के साथ, लेकिन जेडीयू के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहते हैं.
ऐसे में एनडीए से लोजपा के अलग होने की आशंकाओं के मद्देनजर चिराग पासवान को लोजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने यह सलाह दी थी कि मौजूदा माहौल में एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ना फायदे की बात नहीं है. दोनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बनने के साथ ही अंतिम रूप से भी निर्णय ले लिया गया है. ऐसे में पटना में बीजेपी और जेडीयू साझा प्रेस कांफ्रेंस करके सीटों का ऐलान कर सकती है.