मुंगेर पुलिस और STF को मिली बड़ी सफलता, कई मामलों में फरार हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

By Team Live Bihar 80 Views
2 Min Read

मुंगेर पुलिस और एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. मुंगेर पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. हार्डकोर नक्सली मुकेश मंडल को धरहरा के पहाड़ी से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया. मुकेश मंडल की तलाश कई सालों से पुलिस कर रही थी और उस पर कई मामले दर्ज हैं.

एसपी लिपि सिंह ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पर जमुई, मुंगेर और लखीसराय के विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं. लखीसराय के कजरा, चानन, पीरी बाजार के थानों में कई मामले दर्ज हैं.

एसपी ने बताया कि नक्सलियों के लिए हथियार, गोलियां और दूसरे आवश्यक सामान की आपूर्ति सुनिश्चित कराने में इसकी बहुत बड़ी भूमिका रहती थी. लखीसराय में मदन मोहन सिंह के अपहरण में भी इसकी बहुत बड़ी भूमिका थी. गिरफ्तार नक्सली ने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इसके साथ ही यह भी स्वीकार किया है कि वह माओवादी संगठन के लिए कैडर की भर्ती करता था और हथियार गोलियां एवं दूसरे अन्य सामानों की व्यवस्था भी करता था.

गिरफ्तार नक्सली के जमालपुर इलाके में आने की सूचना पर एसटीएफ और मुंगेर पुलिस की टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी. पूछताछ में कई खुलासे हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि जमुई के बरहट में वर्ष 2018 में एक व्यक्ति की हत्या कर शव गायब करने के मामले में भी आरोपी है.

Share This Article