नवादा : आहर में डूबने से पति-पत्नी की मौत, इलाके में पसरा मातम

By Team Live Bihar 72 Views
2 Min Read

बिहार के नवादा जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है. जहां वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दोसुत के आहर में डूबने से पति-पत्नी की मौत हो गई. घटना के बाद से इलके में मातम पसर गया है. परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंच लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नारदिगंज थाना क्षेत्र के कुझा गांव निवासी रामेश्वर चौहान पत्नी अजमत देवी के साथ घर लौट रहे थे. उसी दौरान रामेश्वर चौहान को शौच लगी और वो बगल के आहर में शौच करने चला गया. इसी बीच रामेश्वर आहर में डूबने लागा, पति को डूबते देख पत्नी उसे बचाने गई. लेकिन पति साथ वह भी डूब गई और दोनों की मौत हो गई.

घटना संबंध में परिजनों ने बताया कि रामेश्वर चौहान पत्नी के साथ अपनी बहन के घर बिहटा गांव गया था. वहां से आज वो लोग अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ है. पति-पत्नी की एकसाथ मौत की खबर के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लोकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Share This Article