IPL सट्टेबाजी गैंग का सरगना गिरफ्तार, 6 लाख से अधिक कैश बरामद

By Team Live Bihar 210 Views
2 Min Read

आईपीएल 2020 का सीजन चल रहा है. लोग मैच का खूब आनंद ले रहे हैं. लेकिन इससे इतर इसमें सट्टेबाजी का भी गेम चल रहा है. जिसका भंडाफोड़ मुंगेर की पुलिस ने किया है. मुंगेर एसपी लिपि सिंह ने आईपीएल सट्टेबाजों के सरगना को गिरफ्तार किया है. साथ ही लाखों के कैश बरामद किया है.

दरअसल मुंगेर एसपी लिपि सिंह को सूचना मिली थी कि ईस्ट कॉलोनी में आईपीएल सट्टेबाजी का बड़ा नेटवर्क चल रहा है. जिसके बाद लिपि सिंह ने फौरन ईस्ट कॉलोनी के थानाध्यक्ष को कार्रवाई का निर्देश दिया. जिसके बाद धर्मेंद्र कुमार ने दल बल के साथ छापेमारी की.

इस छापेमारी के दौरान मंगरैरा से कैलाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक लैपटॉप, छह लाख से उपर कैश और कई मोबाइल फोन जब्त किया है. इसके साथ-साथ पुलिस ने सट्टेबाजी से जुड़े कई दस्ताबेज और डायरी जब्त की है. बरामद डायरी से मिली जानकारी के अनुसार कैलाश के नेटवर्क में 25 लाख से अधिक का सट्टा लगा हुआ था. इस धंधे में कई और लोग भी शामिल हैं. लेकिन कैलाश इस नेटवर्क को लीड कर रहा था.

बताया जाता है कि कैलाश टीवी पर आईपीएल देखकर फोन पर ही डील किया करता था. फोन से ही पैसे की लेन-देन कहां और कैसे करनी है, इसे भी फोन से हैंडल किया करता था. इस डायरी से ये भी मालूम चला कि आईपीएल में सट्टा हरेक बॉल पर लगाया जाता था.

Share This Article