- Advertisement -

लाइव बिहार : बिहार के 27 नेता अब विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. चुनाव आयोग ने इन नेताओं को चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है. चुनाव आयोग ने इन उम्मीदवारों की सूची राज्य के सभी जिलों में भेज दी हैं. आयोग ने इन सभी नेताओं को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 10 (क) के तहत चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाया है. ये सभी 27 लोग बिहार के 17 अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र से जुड़े हैं.

चुनाव आयोग ने सभी को तीन साल के लिए चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है. सभी पर आरोप है कि चुनावी खर्च का ब्योरा 30 दिनों के अंदर नहीं दिया था. जिसके कारण बिहार के 27 लोगों जो चुनाव लड़ चुके हैं उनके फिर से चुनाव लड़ने पर रोक लगा दिया गया है.

अली नगर विधानसभा से अनंत कुमार, केवटी से विजय कुमार, खगड़िया से बबीता देवी,कुशेश्वरस्थान से तुरंती सदा, बेनीपुर से ताराकांत झा, बेनीपुर से जितेंद्र पासवान, हायाघाट से मोहम्मद अरशद और रामसखा पासवान,पातेपुर से लखींद्र पासवान,परबत्ता से सतीश प्रसाद सिंह, केवटी से अशोक झा, गायघाट से रघुनाथ प्रसाद सिंह, हथुआ से संजय मौर्य और फारुख खान, कुम्हरार से सुबोध कुमार, कुटुंबा से रंजीत कुमार, औरंगाबाद से संजीत चौरसिया, कुढ़नी से सरजीत सुमन, अशर्फी शनि, अभय कुमार, पूजा कुमारी और कुमार विजय, भोरे से जानकी देवी, शर्मा देवी, बेलदौर से बिंदु देवी शामिल हैं.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here