बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष आरजेडी में शामिल, तेजस्वी यादव ने अपने आवास पर दिलाई सदस्यता

By Team Live Bihar 1 View
2 Min Read

लाइव बिहार: बिहार के राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर आ रही है जहां बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है और उसके प्रदेश अध्यक्ष ही राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए हैं. बसपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद को आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खुद आरजेडी की सदस्यता दिलाई.

इस मौके पर भरत बिंद ने कहा कि नया बिहार बनाने और भ्रष्ट युवा विरोधी नीतीश सरकार हटाने के संकल्प के साथ वे तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद में सम्मिलित हुए हैं. भरत बिंद भभुआ से RJD की टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं.

बता दें कि आज ही खबर आई थी कि रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा द्वारा बसपा संग मिलकर बनाए गए मोर्चे में सीट बंटवारे पर आपसी सहमति बन गई है. इसके तहत बसपा बिहार में करीब 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बाकी की 153 सीटें रालोसपा को दी जा रही हैं. बताया जा रहा है कि ये सारी कवायद भरत बिंद ने ही की थी, लेकिन तेजस्वी ने मायावती के साथ ही उपेंद्र कुशवाहा को भी करारा झटका दिया है.

दरअसल विधान सभा का टिकट नहीं मिलने की स्थिति में प्रदेश अध्यक्ष भरत बिन्द ने BSP का साथ छोड़ा है. दरअसल  गठबंधन में RLSP को मिली भभुआ विधान सभा की सीट. RLSP के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुशवाहा हैं भभुआ विधान सभा सीट से BSP-RLSP गठबंधन के उम्मीदवार.

भरत बिन्द से पहले BSP के दो प्रदेश अध्यक्ष महाबली सिंह कुशवाहा और बृजकिशोर बिन्द भी  पार्टी छोड़ चुकेहैं. महाबली सिंह कुशवाहा जेडीयू के काराकाट से सांसद और बृजकिशोर बिन्द बीजेपी के चैनपुर विधान सभा सीट से विधायक हैं.

Share This Article