बिहार के कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने व भारी बारिश की चेतावनी, घरों से बाहर न जाएं लोग

By Team Live Bihar 207 Views
1 Min Read

पटना समेत कई जिलों में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है. शनिवार की दोपहर से ही पटना समेत कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई है.

वहीं मौसम विभाग ने बिहार के कई इलाकों में एक बार फिर से वज्रपात के साथ ही भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. यह अलर्ट भोजपुर, नालंदा, लखीसराय, वैशाली, बक्सर, सारण, बेगूसराय, अरवल, शेखपुरा और जमुई के लिए जारी किया गया है.

आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से निवेदन किया है कि लोग बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले. किसी भी हाल में लोग घर में ही रहे. इसके साथ ही कई जिलों में गरज के साथ तेज बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है. बता दें कि मौसम विभाग ने कई राज्यों में मानसून की वापसी की बात कही थी. जिसका असर झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में देखने के लिए मिल रहा है. राजधानी पटना में भी शनिवार की दोपहर से ही तेज बारिश हो रही है.

Share This Article