लाइव बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग को लेकर नामांकन की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है. बक्सर सीट इस बार के चुनाव में हॉट सीट बनी हुई है. इस सीट को लेकर जहां एनडीए गठबंधन में अभी असमंजस की स्थिति हैं तो वहीं महागठबंधन की ओर से उसके उम्मीदवार ने अपना नामांकन भर दिया है. बक्सर में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज महागठबंधन की ओर से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने अपना नामांकन पर्चा भर दिया है.
आज अपना नामांकन करने पहुंचे मुन्ना तीवारी कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए नज़र आए. वे इस दौरान सभी सुरक्षात्मक उपाय को मद्देनजर रखते हुए पर्चा दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. बता दें कि उनके नामांकन के दौरान भारी संख्या में उनके समर्थक भी पहुंचे थे. मुना तिवारी के काफिले में लोगों की ज्यादा संख्या दिख रही थी.
नामांकन पत्र भरने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार केवल दो लोगों के संग कक्ष के अंदर दाखिल हुए थे. इस दोरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि जनता उन्हें दूसरी बार भी चुनाव लड़ने का मौका दे रही है. तिवारी ने कहा कि जनता दूसरी बार चुनाव लड़ने के लिए मुझे आशीर्वाद देगी क्योंकि मेरे कार्यकाल में विकास का काम हुआ है. समाज के हर वर्ग के लोगों में अमन चैन और खुशहाली बनी रही है.