- Advertisement -

लाइव बिहार: बिहार के कद्दावर नेताओं में से एक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ दीघा घाट में उनका अंतिम स्सकार किया गया.बता दें कि लोकजनशक्ति पार्टी (LJP)के संस्थापक रहे रामविलास पासवान की अंतिम यात्रा उनके पटना निवास से निकली. अंतिम यात्रा के दौरान उनके समर्थकों में भावुक हो गए. नम आंखों से अपने नेता की आखिरी झलक देखने लोगों का हुजूम उमड़ा.

रामविलास पासवान की शवयात्रा उनके पटना स्थित कृष्णा पुरी आवास से निकली और करीब पौने तीन बजे घाट पर पहुंची. अंतिम संस्कार से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय और राजद नेता तेजस्वी यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

बता दें कि रामविलास पासवान का गुरुवार शाम दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया था. उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार शाम पटना लाया गया, जिसके बाद विधानसभा और पार्टी ऑफिस में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित राज्य के कई नेताओं ने पासवान के पार्थिक शरीर पर पुष्ण अर्पित किए और श्रद्धांजलि दी. इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में उनके आवास पर रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर रखा गया था जहां, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here