सीएम नीतीश के वर्चुअल रैली का दूसरा दिन, 24 विधानसभा को कर रहे संबोधित, बोले- हम बात नहीं काम करते हैं

By Team Live Bihar 129 Views
2 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. इसको लेकर उन्होंने सोमवार को वर्चुअल रैली की शुरुआत कर दी है. सोमवार को उन्होंने 11 विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ वर्चुअल संवाद की थी. वहीं, आज उनके रैली का दूसरा दिन है.


नीतीश कुमार आज दूसरे दिन 2 शिफ्ट में 24 विधानसभा क्षेत्र के लिए संबोधन शुरू हो चुका है. पहले चरण में पांच जिलों के 11 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को सीएम नीतीश ने संबोझित किया. इनमें मोकामा, मसौढ़ी, पालीगंज, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, संदेश, अगिआंव, जगदीशपुर, डुमरांव और राजपुर शामिल है


वर्चुअल संवाद के पहले दिन नीतीश कुमार ने कहा कि इस बार कोरोना की वजह से चुनाव प्रचार का समय काफी कम है. ऐसे में सभी जगहों पर पहुंचना संभव नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार आयेंगे, उनके साथ भी हम चुनाव प्रचार में जायेंगे. इसलिए वर्चुअल माध्यम से लोगों से समपर्क कर रहे हैं. ऐसा करने से लोगों के बीच हम अपनी बात पहुंचा सकते हैं.
वहीं आज के संवाद में नीतीश कुमार ने कहा कि कल से हमलोग चुनावी प्रचार की शुरूआत करने जा रहे हैं. इस बीच कई जगहों पर जाएंगे. लेकिन हर जगह पहुंच पाना इस बार संभव नहीं है कोरोना कब खत्म होगा यह कोई नहीं जानता है.

लॉकडाउन के दौरान आने वाले लोगों को हमलोगों ने क्वॉरेंटाइन कर रखा और जाने के दौरान सभी को एक – एक हजार रुपए दिया गया. कई इंतजाम किए है. जिसके कारण बिहार में कोरोना कम हुआ है. कोरोना कॉल में बहुत काम हुआ. लेकिन हमलोग बात करने में नहीं काम करने में यकीन करते हैं. बिना वजह प्रचार नहीं करते हैं.

Share This Article