- Advertisement -

पिछले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय जीत कर भी पांच सालों तक बीजेपी का समर्थन करने वाली दलित महिला विधायक बेबी कुमारी आज फूट फूट कर रोयीं. बेबी कुमारी ने कहा कि बीजेपी ने आखिरी वक्त तक उन्हें धोखे में रखकर उनके राजनीतिक जीवन को समाप्त करने की साजिश रची. बेबी कुमारी अब मुजफ्फरपुर के बोचहां सीट से लोजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगी. विधायक ने कहा कि वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी ने 3 करोड़ रूपये लेकर सीट बेच दिया.

बेबी कुमारी ने आज बीजेपी से इस्तीफा देकर लोजपा से चुनाव लडने का एलान किया. वे प्रेस कांफ्रेंस में ही फूट फूट कर रोने लगीं. उन्होंने कहा कि आखिरी वक्त तक बीजेपी के नेताओं ने उन्हें धोखे में रखा. बीजेपी के बड़े नेता लगातार कहते रहे कि उन्हें टिकट दिया जायेगा लेकिन आखिरी वक्त में उनकी सीट को ही दूसरी पार्टी के जिम्मे कर दिया गया. फिर उन्हें ये कहा गया कि विकासशील इंसान पार्टी यानि वीआईपी पार्टी से उन्हें टिकट दिलाया जायेगा. लेकिन आखिर कर मामला लटकाने के बाद वीआईपी पार्टी ने दूसरे प्रत्याशी को टिकट दे दिया.

विधायक बेबी कुमारी ने कहा कि वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी ने 3 करोड़ रूपये में सीट बेच दिया है. उनसे भी पैसे का डिमांड किया गया. लेकिन वे पैसे नहीं दे पायीं. इसके बाद मुकेश सहनी ने उनसे कहा कि उनकी जाति का कोई वोट ही नहीं है और मुसाफिर पासवान को टिकट दे दिया.

बेबी कुमारी ने लोजपा का दामन थाम लिया है. उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी से बोचहां का चुनाव लडने का एलान किया है. आज प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद लोजपा सांसद वीणा देवी ने उन्हें अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाने का एलान किया.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here