दिनारा में गरजे तेजस्वी, बोले- 9 नवंबर को लालू की रिहाई और मेरा जन्मदिन, 10 को तय है नीतीश की विदाई

By Team Live Bihar 74 Views
2 Min Read

लाइव बिहार: दिनारा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि 9 नवंबर को लालू प्रसाद की रिहाई होने वाली है. वह जेल से बाहर निकलेंगे. उस दिन ही मेरा जन्मदिन है और 10 नवंबर को नीतीश कुमार की विदाई तय है.

तेजस्वी यादव ने भोजपुरी में भाषण देते हुए कहा कि आपलोग सहयोग करेंगे की नहीं. आपलोग यहां के प्रत्याशी को जिताए और नीतीश कुमार की विदाई तय करें. तेजस्वी ने मंच पर ही दो जेडीयू नेताओं को माला पहनाकर आरजेडी में शामिल कराया.

तेजस्वी यादव ने युवाओं से कहा कि आपलोगों को नौकरी के लिए आवेदन फॉर्म जमा करते हैं. उसका पैसा लगाता है फिर भी नौकरी नहीं लगती है. लेकिन मेरी सरकार बनने पर फीस माफ करेंगे. किसानों का कर्ज माफ करेंगे. नीतीश कुमार के शासन में लाठी खाने वाले सभी नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देंगे. इसलिए आपलोग एक-एक वोट लालटेन को दे.

आपको बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां लगातार प्रचार-प्रसार में जुटी है. एक तरफ जहां आरजेडी नेता तेजस्वी यादव चुनावी प्रचार करने में लगे हैं. वहीं सीएम नीतीश कुमार भी प्रतिदिन 4 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर भाषण दे रहे हैं.

Share This Article