बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार अब थम चुका है. कल चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. अब आज से दूसरे चरण के चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार शुरू होने वाला है. 28 अक्टूबर को बिहार में पहले चरण का चुनाव शुरू हो जाएगा. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार आ रहे हैं.
यह चुनावी सभा इसीलिए ख़ास है क्योंकि इस बार पीएम मोदी को बिहार वासियों ने खिचड़ी और कढ़ी खिलाने की तैयारी की है. बिहार के उनके इस दौरे के लिए उनके भोजन का मेन्यू बन रहा है.
आपको बता दें कि पीएम बिहार में 28 अक्टूबर को तीन रैलियां करने वाले हैं. बुधवार को पटना, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में उनकी जनसभायें होंगी. चुनावी रैलियों को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री दिल्ली से सुबह में ही रवाना हो जाएंगे. लौटने में रात भी हो सकती है. इस लिहाज से यहां उनके ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक की तैयारी की जा रही है. प्रधानमंत्री की पसंद के खाने की तैयारी की गयी है.